27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में सीटी स्कैन, रिपोर्ट आती है अहमदाबाद से! आखिर ऐसा क्यों? जानिए पूरी खबर

https://www.patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
barmer hospital news

barmer hospital news

- करोड़ों की मशीन एकमात्र टैक्नीशियन के भरोसे-3 साल पहले स्थापित की थी सीटी स्कैन मशीन-रेडियोलॉजिस्ट नहीं, इसलिए रिपोर्ट भेजी जाती है अहमदाबाद

भवानीसिंह राठौड़@बाड़मेर. जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन रामभरोसे चल रही है। विशेषज्ञ चिकित्सक के नहीं होने से यहां टैक्नीशियन ही इसे संचालित कर रहे हैं। इस कारण यहां मरीज का सीटी स्कैन होने के बाद जांच रिपोर्ट के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में आपात स्थिति में तुरंत जांच रिपोर्ट नहीं मिलती है। जिला अस्पताल में स्थापित अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन एकमात्र टैक्नीशियन के भरोसे चल रही है। जबकि सीटी स्कैन के लिए रेडियालॉजिस्ट चिकित्सक होना आवश्यक है। लेकिन यहां रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीजों की परेशान बढ़ जाती है।

रोज होती है 20 सीटी स्कैन
राजकीय अस्पताल में प्रतिदिन 20 से अधिक मरीजों की सीटी स्कैन जांच होती है। पड़ताल में यह सामने आया है कि सीटी स्कैन जांच रिपोर्ट एक-दो दिन बाद ही मिल रही है। ऐसे में मरीज का उपचार शुरू नहीं हो पाता है। चिकित्सक उसे फौरी तौर पर उपचार देते हैं। ऐसे में पहले से ही गंभीर मरीज की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

मरीज को करना पड़ता इंतजार
सिर में गंभीर चोट लगने पर सीटी स्कैन जांच की जाती है। लेकिन रोगियों को तुरंत जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर मरीजों की सीटी स्कैन होने के बाद ई-मेल के जरिए अहमदाबाद में बैठे चिकित्सक के पास पहुंचती है। वहां रेडियालॉजिस्ट चिकित्सक देखकर इसे देखकर जांच रिपोर्ट वापस ई-मेल के जरिए भेजता है। ऐसे में जांच रिपोर्ट मरीज को एक-दो दिन बाद मिलती है।

- परेशानी तो होती है
सीटी स्कैन जांच के बाद रिपोर्ट के लिए ई-मेल करते हैं, रेडियालॉजिस्ट अहमदाबाद बैठता है। वहां से रिपोर्ट आती है। कभी- कभार देरी होने के कारण परेशानी तो होती है। - बीएल मंसूरिया, पीएमओ, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर