
गांवों में कफ्र्यू, कस्बों में पसर रहा सन्नाटा,गांवों में कफ्र्यू, कस्बों में पसर रहा सन्नाटा
बालोतरा. शहर, क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के चलते सूर्यास्त होते ही गांवों में कफ्र्यू सा लग जाता है तो कस्बे, शहरों के मार्गों, बाजारों में सूनापन पसर जाता है। लोग सुबह व रात में अलाप जगाकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते हैं।
घरों में अब सुबह आठ बजे बाद काम-काज की शुरुआत होती है। सुबह नौ बजे के बाद लोग घरों से बाहर आकर खुले में धूप सेंकते हैं। दस बजे बाद घरों से बाहर निकलते हैं। इस पर मार्गों व बाजारों में चहल-पहल शुरू होती है। सर्दी को लेकर इन दिनों रजाई, कंबल, ऊनी वस्त्रों व मूंगफली, खजूर, तिलपपड़ी, गजक आदि की खूब बिक्री हो रही है। दूध, जलेबी, पकौड़े, दाल-गाजर हलवा पकवान खास से आम की पहली पसंद बने हुए हैं। शाम होने से पहले लोग घरों को लौटने लगते हैं। सूर्यास्त बाद गांवों में कफ्र्यू सा लग जाता है। कस्बों व शहरों में आठ बजे से पहले मार्गों व बाजारों में सूनापन पसर जाता है।
Published on:
16 Dec 2019 12:02 am

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
