
Water department
जिला मुख्यालय पर 10 हजार उपभोक्ता मीठा पानी पी ही नहीं रहे इसकी आपूर्ति ज्यादा होने पर सड़कों पर भी उड़ेल रहे हैं लेकिन इसका बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। इसमें से 5 हजार लोग तो एेसे हैं जिनमें पांच सौ रुपए से ज्यादा बकाया है। इसकी जानकारी मिलने पर अब जिला कलक्टर ने पहले चरण में सभी पांच हजार कनेक्शन काटने के आदेश किए हैं। साथ ही शेष पांच हजार लोगों को भी बिल जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काटने के आदेश किए जाएंगे। आगामी दस दिन में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
जलदाय विभाग का बाड़मेर शहर में करीब डेढ़ करोड़ रुपए बकाया हो गया है। शहरी उपभोक्ताओं को नहरी पानी आने के बाद एकांतरे और तीसरे दिन जलापूर्ति हो रही है इसके एवज में महज 175 रुपए ही चुकाने होते हैं लेकिन यहां उपभोक्ता पानी का बिल नहीं चुका रहे हैं। नियमानुसार दो माह तक बिल जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काटने के आदेश हैं लेकिन विभाग ने जनहित को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को सहूलियत दी थी। जिला कलक्टर के ध्यान में यह मामला सोमवार की बैठक में आने के बाद उन्होंने पांच सौ रुपए से ज्यादा के बिल के 5000 उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन तत्काल काटने के आदेश दिए हैं।
फैक्ट फाइल
आबादी- 1.50 लाख
पानी के कनेक्शन- 26 हजार
बिल का भुगतान नहीं कर रहे-10 हजार
पांच सौ से ज्यादा बकाया- 5000 कनेक्शन
कुल बकाया- 1.5 करोड़ रुपए
बैठक में यह भी हुए निर्णय-
- जिला कलक्टर ने साप्ताहिक बैठक के दौरान बिजली, पानी संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए।
- बालोतरा, पचपदरा एवं जसोल क्षेत्र में लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी देने की हिदायत दी।
- जिला मुख्यालय पर गौरव पथ का कार्य प्रारंभ करवाने से पूर्व टेलीफ ोन एवं पानी की लाइन भी सुरक्षित रूप से बिछाने के निर्देश दिए।
- अब साउथ गिराब, ऊन रोड़, शास्त्रीग्राम, कोटडिय़ों की ढाणी कृषि फ ीडर वाले इलाकों अब 16 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। इससे इन इलाकों में आसानी से जलापूर्ति हो सकेगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
