5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली गैंग का पदार्फाश, 1.83 करोड़ की ठगी का खुलासा

दो आरोपी गिरफ्तार, 1.20 करोड़ की राशि करवाई फ्रिज

2 min read
Google source verification
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली गैंग का पदार्फाश, 1.83 करोड़ की ठगी का खुलासा

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली गैंग का पदार्फाश, 1.83 करोड़ की ठगी का खुलासा

ऑनलाइन तरीके से फ्रॉड करके 1 करोड़ 83 लाख की ठगी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपराधियों के बैंक खाते को नो डेबिट करवाते हुए करीब 1 लाख 20 करोड़ की राशि को फ्रिज किया गया है।पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि गत 28 जुलाई को प्रार्थी विक्रमकुमार महेश्वरी निवासी रॉयकॉलोनी ने पुलिस थाना साइबर बाड़मेर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी महेश एग्रोफूड इण्डस्ट्रीज नाम से बाड़मेर में ग्वार गम की एक्सपोर्ट कम्पनी है। भारत सरकार ने निर्यात उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए एक योजना अगस्त 2021 में लागू की गई थी। योजना में कंपनी की ओर से अक्टूबर 2022 में इंद्रप्रस्थ दिल्ली स्थित आईसीईजीएटीई के कार्यालय को आवेदन करते हुए आईडी बनाने का प्रयास किया। लेकिन ऑनलाइन साइट पर तकनीकी खराबी के चलते आईडी नहीं बन पाई। इसके बाद गत फरवरी महीने में फर्म ने फिर योजना का लाभ लेने के लिए पुन: आवेदन किया तो पता चला कि हमारी फर्म के नाम से आईडी बनी हुई है, जो फर्जी है उसमें मेल आईडी और मोबाइल नम्बर भी दे रखे थे। जिसका पंजीयन फरवरी 2023 में हुआ था। मामले में पता करने पर फर्जी आईडी से उनकी कंपनी को जारी हुई 59 स्क्रिप्ट में से 50 स्क्रिप्ट जो अन्य कंपनियों को ट्रांसफर की थी, जिनकी कीमत 1 करोड़, 83 लाख से अधिक थी। आईडी बनाने वाले ने प्रार्थी के नाम के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर भी बनाकर आईसीईजीएटीई को उपलब्ध करवाकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों का नुकसान पहुंचाया।

आरोपियों को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि प्रकरण में परिवादी के साथ हुई 1 करोड़ 83 लाख की ऑनलाइन ठगी को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीमों ने तकनीकी सहायता से प्रकरण में धोखाधड़ी करने में काम ली गई जीमेल आईडी व मोबाइल नम्बरों की तस्दीक के लिए गाजियाबाद यूपी पहुंच सिम धारक की तलाश करते संदिग्ध प्रदीपकुमार पुत्र मगनवीरसिंह जाट निवासी कृष्णकुंज थाना मोदीनगर, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश तथा दीपककुमार पुत्र हरवीरसिंह जाट निवासी महरोली एनएच 24 हापुड़ बाईपास रोड पुलिस थाना वेवसिटी जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर ऑनलाइन ठगी करना स्वीकार करने पर गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आरोपी दीपककुमार के कब्जे से एक लेपटॉप, दो मल्टीमीडिया मोबाइल, 11 की-पेड मोबाइल, प्रत्येक मोबाइल में दो-दो सिम तथा 06 सिम खुली मिली। वहीं अलग-अलग नाम के 9 पैनकार्ड व 10 आधारकार्ड, 37 डिजीटल हस्ताक्षर की पैनड्राइव पुलिस ने बरामद की। वहीं एक कार भी जब्त की गई। दोनों आरोपियों को अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण में आरोपियों के अलग- अलग खाता नम्बर का पता किया तो खातों में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए मिले। पुलिस ने बैक खातों के संबंध में कार्यवाही करते हुए राशि को होल्ड (फ्रिज) करवाया गया है। आरोपी एक कंपनी के फर्जी जीमेल और आईडी एक बार ही काम में लेते थे और दुबारा उपयोग नहीं करते थे। आरोपियों ने अन्य कंपनियों के साथ भी फ्रॉड किया है।

टीम में ये रहे शामिल

पुलिस टीम में सदर थानाधिकारी किशनसिंह, साइबर थाना बाड़मेर निरीक्षक नाथुसिंह सहित कुल 13 पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग