28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू से सुंदरा पहुंची साइकिल रैली, 30 दिन का सफर करके 13 नवम्बर को पहुंचेगी गुजरात

एकता और अखंडता का संदेश देने जम्मू से साइकिल रैली पहुंची सुंदरा-ग्रामीणों और बीएसएफ ने किया रैली का जोरदार स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
जम्मू से सुंदरा पहुंची साइकिल रैली, 30 दिन का सफर करके 13 नवम्बर को पहुंचेगी गुजरात

जम्मू से सुंदरा पहुंची साइकिल रैली, 30 दिन का सफर करके 13 नवम्बर को पहुंचेगी गुजरात

सरहदी इलाकों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए जम्मू से रवाना हुई बीएसएफ की साइकिल रैली बुधवार को बाड़मेर जिले के सुंदरा गांव पहुंची। बीएसएफ के जवानों एवं ग्रामीणों ने रैली में शामिल जवानों का स्वागत किया
साइकिल रैली दल का सीमांत मुख्यालय गुजरात के क्षेत्र में आगमन पर सीमा चौकी सुंदरा में बीएसएफ के कार्यवाहक समादेष्टा राजेश नेगी ने स्वागत किया शुभकामनाएं दी।

ग्रामीण इलाकों में स्वागत

साइकिल दल का सभी ग्रामीण इलाकों में सीमावर्ती नागरिकों, स्कूली बच्चों व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानों ने जोरदार स्वागत किया। रैली के स्वागत कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उत्साह के साथ मौजूद रहे। उन्होंने भी रैली में शामिल जवानों का स्वागत किया। रैली में पूरे रास्ते राष्ट्रभक्ति के नारे लगते रहे एवं राष्ट्रीय गीत गूंज रहे थे।
साइकिल रैली में 20 का दल
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही बीएसएफ साइकिल रैली में 2 अधिकारी, 4 अधीनस्थ अधिकारी एवं 14 अन्य रैंक के कार्मिकों समेत 20 लोग शामिल है। सीमावर्ती क्षेत्र में रैली को लेकर काफी उत्साह जोश देखने को मिला।
13 नवम्बर को पहुंचेगी भुज
उल्लेखनीय है कि यह साइकिल रैली जम्मू से 13 अक्टूबर को शुरू हुई और 13 नवंबर को बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय भुज गुजरात पहुंचेगी। इस दौरान यह साइकिल रैली 2117 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

इस रैली का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में जनसाधारण के बीच राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देना है। रैली में शामिल जवानों का दल नशा मुक्ति शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ नव युवकों एवं विद्यार्थियों को सीमा सुरक्षा बल में सेवा के लिए प्रेरित कर रहा है।

Story Loader