28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिपरजॉय : कच्छ रण के रास्ते बाखासर क्षेत्र से रात में थार में चक्रवात की एंट्री

तेज आंधी के साथ तूफानी बरसात का दौर

less than 1 minute read
Google source verification
बिपरजॉय : कच्छ रण के रास्ते बाखासर क्षेत्र से रात में थार में चक्रवात की एंट्री

बिपरजॉय : कच्छ रण के रास्ते बाखासर क्षेत्र से रात में थार में चक्रवात की एंट्री

बिपरजॉय चक्रवात ने गुजरात सीमा से कच्छ रण के रास्ते से बाड़मेर के बाखासर क्षेत्र में एंट्री कर ली। चक्रवात के कारण इलाके के गांवों में तेज आंधी के साथ तूफानी बरसात का दौर शुरू हुआ है। कच्छ रण के रास्ते चक्रवात ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे प्रवेश किया। वहीं रात दस बजे तक सेड़वा एवं धनाऊ तहसील के गांवों में भी तेज हवा के साथ बरसात शुरू होने की जानकारी मिली है। बाखासर थानाधिकारी सूरजभान ने बताया कि रात नौ बजे से यहां तेज आंधी एवं हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं बचाव दल स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं।

प्रशासन पूरी तरह तैयार

चौहटन एसडीएम भागीरथराम ने बताया कि जिस प्रकार से बाखासर व सेड़वा से सूचनाएं मिल रही है ऐसी स्थिति में देर रात को चक्रवात के चौहटन क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Story Loader