बच्चों के लिए खतरा, अस्पताल में रात में घूम रही बिल्ली
बाड़मेर. राजकीय जिला अस्पताल के वार्ड तक में श्वान तो घूमते दिखते ही है। अब यहां पर रात में घूम रही बिल्ली बच्चों के लिए खतरा बढ़ा रही है। मंगलवार रात करीब 9.30 बजे एक बिल्ली एमसीएच यूनिट में घूमती नजर आई। इस दौरान यहां पर कुछ लोग भी थे, लेकिन बिल्ली बेखौफ दिखी।