15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 हजार बेटियों को नहीं मिली 04 साल से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, जानिए पूरी खबर

राजश्री योजना में चिकित्सा विभाग पहली किस्त भी नहीं दे पाया, दूसरी के लिए लंबी कतार

2 min read
Google source verification
Barmer medical Department news

Barmer medical Department news

भवानीसिंह राठौड़
बाड़मेर. बेटियों के लिंगानुपात के अंतर को कम करने व बेटी जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए पांच साल पहले शुरू की गई राजश्री योजना कागजी साबित हो रही है। जिले में पंजीयन होने के बाद 24 हजार बेटियों को पहली किस्त नहीं मिल पाई है।


राज्य व केन्द्र सरकार बेटियों के लिंगानुपात के अंतर को कम करने और बेटी जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए जून 2016 में शुरू की गई राजश्री योजना अब चिकित्सा विभाग की अंधेरगर्दी का शिकार हो रही है। बाड़मेर जिले में स्थिति यह है कि जिन बेटियों को प्रथम किस्त जारी की गई थी, उन्हें द्वितीय किस्त का इंतजार करना पड़ रहा है। गत चार सालों की अवधि में वर्ष-2019 तक प्रथम किस्त मिलने के बाद 36 हजार 515 बेटियों को दूसरी किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है।


क्या है राजश्री योजना
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजश्री योजना में बेटी जन्म से लेकर 21 वीं कक्षा की पढ़ाई सरकारी स्कूल में पूर्ण करने पर 50 हजार रुपए की राशि का भुगतान ऑनलाइन बेटियों के खातों में जमा करता है। बेटियों को प्रथम व द्वितीय किस्त ढाई-ढाई हजार रुपए राशि चिकित्सा विभाग की ओर से दी जाती है।


इसलिए अटक रही राशि
चिकित्सा विभाग बच्ची का जन्म होने के बाद प्रथम किस्त जारी करने के बाद एक साल पूर्ण होने पर बालिका का जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करता है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बाड़मेर में गत तीन सालों में हजार बेटियों के प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए है। ऐसी स्थिति में उनकी किस्त अटक गई है।


यों समझे गणित
योजना शुरू होने के बाद अब तक 1 लाख 44 हजार 769 बालिकाएं पंजीकृत हुई है। जिसमें प्रथम किस्त महज 1 लाख 20 हजार 808 को मिल पाई है। ऐसे में 23 हजार 961 को प्रथम किस्त भी नहीं मिली है। साथ ही पांच सालों की अवधि में प्रथम किस्त हासिल करने के बाद 39 हजार 202 बेटियों को द्वितीय किस्त का इंतजार है।


यह है आवश्यक दस्तावेज
- दूसरी किस्त के लिए बालिका का पूर्ण टीकाकरण, सत्यापित जीवित प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड व प्रथम किस्त के लिए पात्र होना आवश्यक होता है।
- प्रथम किश्त के लिए भामाशाह कार्ड, बैंक खाता, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, एक वर्ष का टीकाकरण व बालिका के एक वर्ष की होने पर मां बेटी का फोटो साथ।
---
फैक्ट फाईल
प्रथम किस्त पात्र - 144769
प्रथम किस्त लाभ - 120808
द्वितीय किस्त लाभ - 78064
(जून 2016 से जुलाई 2021 तक)
---
एक नजर
वर्ष - पंजीकृत बालिकाएं - प्रथम किस्त- द्वितीय किस्त
2016 - 27502 - 24447 - 16633
2017 - 27437 - 24322 - 21998
2018 - 27671 - 23866 - 20597
2019 - 27591 - 22805 - 16151
2020 - 28134 - 21825 - 2685
2021 - 6434 - 3543 - 00
कुल - 144769 - 120808 - 78064
---
- दस्तावेज जमा नहीं करवाते है
राजश्री योजना में चिकित्सा विभाग गंभीरता पूर्ण पंजीयन होने के बाद रुपए लाभार्थी को जमा करता है। कई बार पंजीयन होने के बाद भी बैंक या अन्य दस्तावेज नहीं जमा होते है। ऐसी स्थिति में देरी होती है। साथ ही डेढ साल से तो कोविड-19 का कहर चल रहा है। ऐसे में देरी हुई होगी। - डॉ. बाबूलाल विश्रोई, सीएमएचओ, बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग