6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल पहले हृदय विदारक हादसा, हेलमेट बांट दिया जीवन सुरक्षा का संदेश

- कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Delivered message of life safety by distributing helmets

Delivered message of life safety by distributing helmets

बालोतरा. शहर में 2014 में दीपावली को हुए हृदय विदारक हादसे में सात लोगों की जान जाने की घटना के बाद दुर्घटना में किसी की जान न जाए इसके लिए हेलमेट वितरित कर संदेश दिया गया।

कार्यक्रम आयोजकों ने पटाखों के उपयोग से पहले सावधानी बरतने की बात कहते हुए नियमों के पालन का संकल्प लिया। खेतेश्वर भवन में बुधवार को कार्यक्रम हुआ।

संयोजक मनीष राजगुरु बालेरा ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद भारत साधु समाज के अंतरराष्ट्रीय मंत्री महंत निर्मलदास, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार प्रजापत, बालोतरा राजपुरोहित समाज अध्यक्ष गुमानसिंह मंडवी मौजूद रहे।

निर्मलदास ने कहा की हमें दीपावली के पर्व पर यह सीख लेनी चाहिए कि पटाखों से दूरी बनाएं रखें। हमें एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

युवा रचनात्मक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें। उपखंड अधिकारी रोहित कुमार प्रजापत ने कहा कि जीवन में हमें दु:ख की विकट समय में एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।

गुमान सिंह मंडवी ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर पुखराजसिंह सिंहा, भाजपा नेता गोविंद सिंह कालूड़ी, भवानीसिंह तिरसिगड़ी, दुर्गसिंह राजपुरोहित, लजपतसिंह लंगेरा, सोहनसिंह, वीरेंद्रसिंह, प्रह्लादसिंह, राजेंद्रसिंह पिलवा, थानसिंह डोली, उगमसिंह बालेरा, घेवरसिंह बीसू आदि मौजूद थे। बाबूसिंह राजगुरु ने संचालन किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग