
नाबालिग गैंगरेप मामले में कार्रवाई की मांग
बाड़मेर. भाजपा महिला मोर्चा ने जिले के एक गांव में नाबालिग से गैंगरेप को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कठोर कार्रवाई की मांग की।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. राधा रामावत ने कहा कि राजस्थान में आए दिन महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार तथा गैंग रेप की घटनाएं हो रही है, बावजूद इसके राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही। जिले के एक गांव में बालिका के टीसी लेने जाते वक्त अपहरण कर दो युवकों ने बलात्कार किया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को न्याय मिले अन्यथा धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के विरुद्ध बिगुल बजा देंगे।
उन्होंने सरकार से महिलाओं पर हुए अत्याचारों के प्रति संवेदनशील बनते हुए याय एवं सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की।
भाजपा जिला मंत्री अनिता चौहान, महिला मोर्चा जिला मंत्री मुस्कान, मधु चारण, निधि रामावत, प्रेमलता, मधु परिहार, विजयलक्ष्मी दवे, रेखा दवे, दरिया कंवर आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल थीं।
Published on:
13 Aug 2021 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
