
प्रोत्साहन राशि की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर. चिकित्सा विभाग बाड़मेर में कार्यरत कार्मिकों ने कोरोना योद्धा के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिलने पर विधायक मेवाराम जैन को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्रेमसिंह निर्मोही, बिहारीलाल, रविशंकर, जगदीश सहित अन्य ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि शासन उप सचिव चिकित्सा विभाग जयपुर ने आदेश जारी कर नर्सिंगकर्मी, एएनएम, एलएचवी, टेक्नीशियन, वाहन चालक, वार्ड बॉय, सफाईकर्मी आदि कोरोना वॉरियर्स को एक मुश्त २५०० रुपए प्रोत्साहन राशि देने के आदेश दिए थे लेकिन जिले में कई कार्मिकों उक्त राशि अब तक नहीं मिली है।
वहीं आरटीपीसीआर राशि ५००, प्रतिदिन वार्ड सैम्पलिंग के दो सौ रुपए भी नहीं मिले हैं। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि कुछ कार्मिकों को एमएनजेवाई योजना के तहत दस-ग्यारह माह से वेतन भी नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि सीएमएचओ, पीएमओ, जिला कलक्टर को पूर्व में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं हुआ है।
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग
बाड़मेर. राजस्थान के नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने की मांग को लेकर कार्मिकों का प्रतिनिधि मंडल विधायक मेवाराम जैन से मिला और विधानसभा में मांग उठाने की मांग की।
न्यू पेंशन स्कीम इम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संभाग सचिव प्रेमसिंह निर्मोही, ब्लॉक सचिव पवन पंवार, रेवंतसिंह खोखर सहित अन्य ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्रदेश जनवरी २००४ के बाद लगे कार्मिकों को नई पेंशन योजना दी जा रही है।
उन्होंने विभिन्न १३ बिंदुओं का जिक्र करते हुए विधायक से उनकी मांग को विधानसभा में उठाने की अपील की।
Published on:
28 Aug 2021 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
