28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल खराबा सर्वे अवधि बढ़ाने की मांग

- वर्ष 2018 का बीमा क्लेम भी जारी करवाने की रखी मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Demand to issue insurance claim also

Demand to issue insurance claim also

बाड़मेर. बायतु पिछले सप्ताह बारिश से फसलों में जमकर नुकसान हुआ। इसके बीमा क्लेम के लिए किसान प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे बीमा कंपनी को सूचना देने के लिए लगातार टोल फ्री नम्बर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है।

इस बीच कम्पनी को सूचित करने की अवधि गुजर गई। भारतीय किसान संघ के बाड़मेर व बायतु तहसील संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप खराब का सर्वे करने के लिए निर्धारित अवधि बढ़ाने की मांग की है।

संघ के बाड़मेर तहसील अध्यक्ष दुर्गाराम मूंढ व बायतु तहसील अध्यक्ष लिखमाराम भांभू के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासन को पीड़ा बताई।

उन्होंने वर्ष 2018 के अटका फसल बीमा क्लेम जारी करवाने की मांग की। इस मौके पर संघ चेतनराम, हिमथाराम भांभू, तिलोकाराम समेत कई किसान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े...

अंतिम दिन हजारों किसानों ने दी अर्जियां

बाड़मेर. गडरारोड तेज बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में फसल खराबे को लेकर बुधवार को अंतिम दिन हजारों किसानों ने अर्जियां सौंपी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में किसान इससे वंचित रह गए। किसानों को मिले कम समय में नहीं पहुंच पाने वाले किसानों ने इसकी अवधि बढ़ाने की मांग की है।

गडरारोड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों ने किसानों से अर्जियां ली। इस दौरान 2201 किसानों ने अर्जियां जमा करवा फसल खराबे के मुआवजे की मांग की।

भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष गोविंदराम चौहान का कहना है कि किसानों पूरी जानकारी समय पर नहीं मिल पाई, ऐसे में सीमावर्ती तहसील के हजारों किसान इससे वंचित रह गए।

ऐसे में इसके लिए समय बढ़ायाना चाहिए। साथ ही अर्जियां देने वाले किसानों खेतों में शीघ्र सर्वे करवा क्लेम दिलाने की बात कही।