6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे फाटक को ओपन टू डोर करने की मांग

ग्राम पंचायत समदड़ी, पाबुपुरा, आदि गांवों के ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन समदड़ी अधीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर को मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर -पश्चिम के नाम ज्ञापन सौंप कर रेलवे फाटक सी-1 को ओपन टू डोर करने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
Demand to open railway gate to open door

Demand to open railway gate to open door

बालोतरा. ग्राम पंचायत समदड़ी, पाबुपुरा, आदि गांवों के ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन समदड़ी अधीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर को मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर -पश्चिम के नाम ज्ञापन सौंप कर रेलवे फाटक सी-1 को ओपन टू डोर करने की मांग की।

रेलवे स्टेशन समदड़ी सरपंच रविन्द्रसिंह जाट, गणपत चौधरी, चौथाराम माली, रणछोड़ सैन, मांगीलाल चौधरी, माधुराम विश्नोई, गोबरराम, यशवेन्द्रसिंह विश्नोई आदि ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि रेलवे स्टेशन समदड़ी के जालोर मार्ग की ओर रेलवे की सी-1 रेल फाटक है।

यह क्लोज फाटक है। रेलवे नियम के अनुसार स्टेशन मास्टर के निर्देश पर फाटक बंद व खोली जाती है। पिछले लंबे समय से रेलगाडिय़ों के गुजरने के बाद भी अधिक समय तक रेल फाटक को खोला नहीं जाता है।

इस पर एक से दूसरी ओर आवागमन को लेकर ग्राम पंचायत समदड़ी, ग्राम पंचायत रेलवे स्टेशन समदड़ी, ग्राम पंचायत सिलोर, ग्राम पंचायत उमरलाई, ग्राम पंचायत कांकराला के 15 से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।

घंटों रेल फाटक बंद रहने से खासकर मरीजों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। फाटक खुलने की देरी जान पर भारी पड़ती है।

उन्होंने इस फाटक को ओपन टू डोर करने की मांग की। इससे की रेलगाड़ी गुजरने के बाद गेंगमैन स्वयं ही रेल फाटक खोल दे, स्टेशन मास्टर के निर्देश का इंतजार नहीं करना पड़े।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग