
बाड़मेर के गिडा तहसील में बजरी के दरें कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए।
बजरी की दरें कम करने की मांग
गिडा . राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने गिड़ा तहसीलदार हरीश सारण को मुख्यमंत्री के नाम आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर बजरी की दरें कम करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में रालोपा के बैनर तले बालोतरा डाक बंगले के आगे पिछले कुछ दिनों से बजरी की दरें कम करने की मांग को लेकर धरना चल रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। गुरुवार को बाड़मेर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय पर तहसीलदार व उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में रालोपा के ब्लॉक अध्यक्ष बांकाराम डेलू,भूपेंद्रकुमार डेलू, बाबूलाल सारण, सोनाराम शर्मा, खिमसिंह भाटी, सत्तार खान सिन्धी भंवर सऊ व सवाईराम सहित कई युवाओ ने ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि सरकार एक तरफ आमजन को सरकारी योजनाओं के तहत आवास, टांका व सड़क सहित अन्य कार्य तो स्वीकृत कर रही है, लेकिन बजरी के भाव के मददेनजर यह राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
Published on:
21 Oct 2022 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
