5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौहटन-बाड़मेर मार्ग से अवैध वाहन बन्द करने की मांग

- दर्जनों युवाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
Demand to stop illegal vehicles from Chauhatan-Barmer Road

Demand to stop illegal vehicles from Chauhatan-Barmer Road

चौहटन (बाड़मेर). बाड़मेर-चौहटन सड़क पर चलने वाले अवैध वाहन बंद करवाने की मांग को लेकर सोमवार को धारासर के पूर्व सरपंच मोहनलाल हुड्डा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने एसडीएम वीरमाराम को ज्ञापन सौंपा।

इसमें उन्होंने कहा कि इस रूट पर हर आधे घण्टे से बस सेवा होने के बावजूद करीबन तीस अवैध वाहन चल रहे हैं। इनमें ओवरलोड सवारियां भरकर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं।

इससे हरदम हादसे का खतरा रहता है। इस दौरान मोहनलाल हुड्डा, देवीलाल खांगट, प्रेम सियाग, शिवराम सहित अन्य साथ रहे।

ये भी पढ़े...
किसानों को अपने हक के लिए एकजुट होना जरूरी

- कवास के सरका पार मन्दिर में भाकिसं की बैठक

बाड़मेर. बायतु भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्म शताब्दी पर तहसील इकाई बाड़मेर व बायतु के किसानों की बैठक सोमवार को महादेव मंदिर सरका पार कवास में हुई। इसमें प्रांत अध्यक्ष दलाराम बटेसर ने कहा कि किसानों को अपने हक के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।

प्रांत मंत्री हरिराम मांजू, जिला मंत्री प्रहलादराम सियोल, जिला उपाध्यक्ष हरदाराम, गुड़ामालानी तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार, बायतु तहसील अध्यक्ष लिखमाराम भांभू, बाड़मेर तहसील अध्यक्ष दुर्गाराम मूढ, तहसील मंत्री किसतुरा राम जांदू ने संबोधित किया।

यहां कृषि विभाग से किशोरी लाल वर्मा कृषि उपनिदेशक व पदमसिंह कृषि अधिकारी बाड़मेर, केवीके दाता से डॉ. शंकरलाल कटवा ने कृषि संबंधी जानकारी दी।

किसानों की ओर से एफपीओ बना खुद का व्यवसाय अपनाकर अपने अनाज खरीद व बेचने पर उचित दाम लेने की जानकारी दी।

साथ ही किसानों के खेती किसानी में आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई। सम्मेलन में बाड़मेर व बायतु से कवास, भुरटिया, माडपुरा बरवाला, कोसरिया, काउखेड़ा, छितर का पार, चौखला, बांद्रा एवं लांपला के किसान पहुंचे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग