28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों का प्रदर्शन, तहसील कार्यालय के आगे धरना

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
demonstration of angry farmers due to non-compensation

demonstration of angry farmers due to non-compensation

बाड़मेर. गडरारोड पिछले तीन वर्ष से लगातार अकाल से परेशान किसानों का धैर्य जवाब देने लगा है। किसानों ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय के आगे धरना दिया और प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। किसानों ने 2018 का फसल बीमा क्लेम दिलाने, ओलावृष्टि व टिड्डियों से नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।

किसानों ने कहा कि उनकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। 2018 का बीमा क्लेम अभी तक जमा नहीं हुआ है। सहकारी समिति गडरारोड, बांडासर, तामलोर, जैसिंधर गांव, जैसिंधर स्टेशन में अभी तक क्लेम जमा नहीं हुआ है।

भाकिसं के तहसील अध्यक्ष गोविंदराम चौहान ने बताया कि पहले अकाल से परेशान थे। इस बार ओलावृष्टि व टिड्डियों ने फसल बर्बाद कर दी। सरकार ने किसानों से वादे तो खूब किए लेकिन अब तक मुआवजे के रूप में फ ूटी कौड़ी तक जमा नही करवाई।

आक्रोशित किसानों ने तहसील कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सवाईसिंह चारण को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान किशनसिंह तामलोर, बांकसिंह सोढा, तेजाराम दर्जी, लक्ष्मणराम सुथार, चमन भूतड़ा, कानाराम सुथार, आलमखां, प्रेमसिंह फ ोगेरा, भगसिंह डेडडियार, भमराराम बालेबा, निम्बाराम बालेबा, हुकमाराम खानीयानी, खुशालाराम भील, संगु देवी, बरजूदेवी सहित किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़े...

एसडीएम कार्यालय के आगे दो दिन से धरना

भूमि अधिग्रहण का मुआवजा लेने को अड़े किसान

अनिश्चित कालीन धरना रहेगा जारी

बाड़मेर. रामसर क्षेत्र के गागरिया स्थित कांटलिया पार में भारत माला सड़क का कार्य रुकवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि कंटलिया पार में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिलने पर खातेदारों में रोष है।

उन्होंने एसडीएम कार्यालय के आगे धरना दिया और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं मिलने तक धरना व प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। इस मौके पर सफ ी खान समा, शकू र खान, बरकत खान, हुसैन समा, मुराद खान, इब्राहिम खान आदि मौजूद रहे।