20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Barmer: शिक्षा विभाग का यू-टर्न, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त हुए देवाराम अब माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी होंगे

करीब एक माह पूर्व कृष्णसिंह का तबादला बाड़मेर से नाचना कर दिया गया था और उनकी जगह पर देवाराम चौधरी को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नियुक्त किया था।

barmer news
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवाराम चौधरी ने प्रारंभिक कृष्णसिंह राणीगांव को पदभार ग्रहण करवाया। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बाड़मेर में शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी को लेकर एक महीने से चल रही जद्दोजहद अब खत्म हुई। प्रारंभिक शिक्षा पर दिए गए आदेश पर यूटर्न करते हुए कृष्णसिंह राणीगांव को नियुक्ति दी गई। एक महीना पहले प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त हुए देवाराम चौधरी अब माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी होंगे।

करीब एक माह पूर्व कृष्णसिंह का तबादला बाड़मेर से नाचना कर दिया गया था और उनकी जगह पर देवाराम चौधरी को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नियुक्त किया था। इसके बाद इस आदेश को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई। राजनीति के दो पक्ष आमने-सामने होने से यह दिलचस्प हो गया था। करीब एक महीने बाद संशोधित आदेश में कृष्णसिंह फिर से प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए गए, उन्होंने यहां ज्वॉइनिंग कर ली। इधर देवाराम चौधरी को माध्यमिक शिक्षा में नियुक्ति दी गई है।

ब्लॉक को मिले शिक्षा अधिकारी, अधिकांश बाहरी जिलों से

शिक्षा विभाग में ब्लॉक में खाली पड़े सीबीइओ के पदों को भी एक आदेश से भरा गया है। पंद्रह सीबीईओ की नियुक्ति बाड़मेर और बालोतरा दोनों जिलों में हुई है। इसमें अधिकांश बाहरी जिलों से है।

भगाराम चौधरी सीबीईओ सेड़वा, अमित मीणा बालोतरा, अरूण कौशिक समदड़ी, देवाराम प्रजापत डीईओ बालोतरा मुख्यालय, बृजलाल जाखड़ सिणधरी, पन्नाराम चौधरी चौहटन, शंकरलाल योगी गुड़ामालानी, नरेन्द्र मीणा धनाऊ, रामनिवास मीणा बायतु, श्रवणकुमार सिवाना, विमला गिड़ा, रेखा यादव बाड़मेर, चंपा चौधरी गडरारोड़, मोहनलाल गुप्ता पाटोदी, कौशल्या गुरावा को शिव सीबीईओ लगाया गया है।

यह वीडियो भी देखें

ज्वाइन करने को लेकर आशंका

बताया जा रहा है कि बाहरी जिलों के सीबीईओ में से अधिकांश इसे सजा के तौर पर ले रहे हैं। उनके लिए बाड़मेर जिले में नियुक्ति होने के बाद वे इन आदेशों के संशोधन में लगे हैं। इधर, बाड़मेर जिले के स्थानीय कार्मिक अपने क्षेत्र में खुद की नियुक्ति के जुगाड़ में भी है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार का अचानक यू-टर्न, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर लिया बड़ा फैसला