
नवरात्र पर देवियांण का पाठ, विकास कार्यों पर चर्चा
बाड़मेर. महात्मा ईश्वरदास मंदिर भादरेश में अंतिम नवरात्र पर सामूहिक देवियांण का पाठ किया गया। मनोहर बारहठ भादरेश ने बताया कि श्री ईसरा सो परमेशरा हरिरस न्यास के तत्वावधान में महात्मा ईश्वरदास द्वारा रचित देवियांण का सामूहिक पाठ कर भारतवर्ष की खुशहाली की कामना की।
वरिष्ठ साहित्यकार महादान सिंह ने हरिरस का पाठ किया श्री ईसरा सो परमेसरा हरीरस न्यास अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बारहठ ने मन्दिर विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। नरपतसिंह, गिरधरसिंह , भवानी सिंह , मूल दान , विक्रम सिंह बीका, सुमेर सिंह व पुजारी मनीष शर्मा उपस्थित रहे।
इसी तरह ग्राम पंचायत रावतसर में बुधवार को जोगमाया मंदिर परिसर में युवा व ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में ग्रीन इंडिया के तहत पौधरोपण किया।
गेना राम मेघवाल, पवनगिरी सोडियार, गेना राम बेनीवाल जैसार , सुरजीत सिंह पंवार, ठाकुर दास आदि ने गांव में खुशहाली व समृद्धि की कामना की। गेना राम मेघवाल ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिनशेड की घोषणा की।
Published on:
15 Oct 2021 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
