बाकी बचे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जताया रोष
बीच रास्ते पर धरना, करीब 5 घंटे रोड जाम, जताया विरोध
विधायक के आश्वासन पर माने आक्रोशित लोग
80 फीट चौड़ी सड़क निर्माण का मामला
बाड़मेर में नए बाइपास को जोडऩे वाली 80 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण का मामला कुछ महीनों से अटका पड़ा है। यहां पर कई अतिक्रमण नहीं हटे हैं, इसके कारण निर्माण में बाधा बनी हुई है। नगर परिषद ने यहां करीब 60 फीसदी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए थे। अब शेष अतिक्रमण चिह्नित होते हुए भी नहीं हटाने पर लोग आक्रोशित हो गए और बुधवार को बीच सड़क धरना दे दिया। इससे मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 68 को जोडऩे वाली 80 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए काफी अतिक्रमण को तोडऩा शेष है। बाकी बचे अतिक्रमण को हटाने को लेकर स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे हैं। लेेकिन कार्रवाई नहीं होने पर गुस्सा फूट पड़ा और बीच सड़क रास्ता रोक कर धरना दे दिया। लोगों की मांग है कि शेष रहे अतिक्रमण को तोड़कर शीघ्र ही सड़क का निर्माण करवाया जाए।
चिह्नित किए अतिक्रमण, हटाए नहीं
उल्लेखनीय है कि सड़क को 80 फीट चौड़ी बनाने के लिए पूर्व में अभियान चलाकर इस मार्ग पर करीब 60-70 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए थे। इसके बाद करीब पांच महीने बीत चुके है, चिह्नित किए गए अतिक्रमण भी नगर परिषद नहीं हटा पा रही है। इसके लिए प्लान भी बनाया, लेकिन अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। शेष रहे अतिक्रमण को हटाना है।
विधायक पहुंचे मौके पर
धरने की जानकारी मिलने पर विधायक मेवाराम जैन व सभापति दीपक माली मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करते हुए शेष रहे अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही रोड का निर्माण जल्द शुरू करवाने को कहा। विधायक के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।