
Different prices of petrol diesel at pumps in the same city
एक ही शहर में पंपों पर पेट्रोल डीजल के अलग-अलग दाम
उपभोक्ताओं को लग रहा चूना : प्रतिदिन हजारों लीटर की बिक्री, पेट्रोल कम्पनियों की मनमर्जी
बाड़मेर . शहर में अलग-अलग कम्पनियों के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल के दाम भी अलग होने के कारण इसका खामियाजा वाहन मालिक को भुगतना पड़ता है। उपभोक्ता यह तय नहीं कर पा रहा कि कौनसे पेट्रोल पंप पर कम दाम में पेट्रोल व डीजल मिल रहा है। पत्रिका टीम ने रविवार को शहर के इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोल पंपों का जायजा लिया तो सभी पंपों पर पेट्रोल व डीजल के दाम अलग-अलग मिले।
ऐसे लग रहा चूना : शहर में पेट्रोल की दर अलग-अलग होने से उपभोक्ता को प्रति लीटर 16 पैसे व डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर का चूना लग रहा है। ऐसे में अधिक आवश्यकता वाले वाहन मालिकों को प्रतिदिन हजारों रुपए की चपत लग रही है। पेट्रोल व डीजल का मूल्य अधिक चुकाने पर वाहन मालिक भी ग्राहकों से अधिक वसूली करते हैं। इसके साथ अधिकांश वाहन मालिक 50, 100, 200, 500, 1000 रुपए का पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं। ऐसे में प्रति लीटर राशि का ध्यान नहीं रखते हैं।
तीन कंपनियां, तीनों पर अलग दाम
शहर के हिन्दुस्तान पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की दर 70.24 रुपए प्रति लीटर व डीजल 65.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था। वहीं इंडियन ऑयल के पंपों पर पेट्रोल 70.20 रुपए व डीजल 65.58 रुपए तथा भारत पेट्रोलियम पंप पर पेट्रोल 70.08 रुपए व डीजल 65.47 रुपए प्रति लीटर था।
उपभोक्ताओं को लग रही चपत
शहर में अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर रेट में अंतर होने से उपभोक्ताओं को चूना लग रहा है। तेल कम्पनियां डिपो की दूरी और तकनीकी प्रक्रियाएं बताते हुए अलग-अलग दर निर्धारित होना बताती हैं। ऐसी ही स्थिति डीजल की है।
अलग-अलग पेट्रोल पंप पर भाव अलग होने के कारण ग्राहक को चपत लगती है। पेट्रोलपंप दूर-दूर होने के कारण ग्राहक पता नहीं कर पाता किस पंप पर भाव कम है। भवानीशंकर गर्ग
एक भाव होने चाहिए
सभी पेट्रोल पंपों पर अलग भाव होने से उपभोक्ता को नुकसान हो रहा है। सभी जगह एक भाव होने चाहिए। भाविका माहेश्वरी
सुबह तय होते हैं भाव : तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नए भाव तय करती हैं। ऐसे में अगले 24 घंटे तक पेट्रोलपंप संचालक उसी दर से पेट्रोल व डीजल बेचते हैं।
Published on:
09 Jan 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
