
Distributed 30 thousand masks in city
बाड़मेर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संक्रमण को रोकने के लिए हर व्यक्ति मास्क पहनकर रखे ।
साथ ही कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोये इसके लिए भामाशाहों की मदद से उनको सूखे पैकेट दे रही है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन लगातार प्रयास कर रहे है ।
शहर में मास्क वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है अब तक 30 हजार मास्को का वितरण किया गया। इस दौरान नगरपरिषद के वार्ड संख्या 12, 33, 55, 44, 38, 32, 39, 34, 30, 24, 43, 22, 21, 42, 37, 9, 35, 18, 13, 46, 43, 10, 40, 47, 45, 17, 14, 15, 29, 5, 6, 23, 7, 1 में मास्क का वितरण वार्ड पार्षदों की ओर से किया गया।
संकट के इस दौर में शहर के भामाशाहों का लगातार सहयोग मिल रहा है जिसमें समाजसेवी तेजदान ने 51 हजार रुपए, वीरचंद वडेरा, किशनलाल वडेरा, मुकेश धारीवाल, चंपालाल मालू, कुशल ट्रेडिंग कम्पनी ने 50 हजार की राशी मास्क वितरण के लिए दी।
जसाई सैन्य छावनी में 1000 मास्क
बाड़मेर विधायक जैन ने 8 केवलरी यूनिट जसाई में जवानों के लिए 1000 मास्क सैन्य अधिकारियों को सौपें ।
Published on:
19 Apr 2020 01:19 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
