6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में 30 हजार मास्क वितरित किए

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Distributed 30 thousand masks in city

Distributed 30 thousand masks in city

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संक्रमण को रोकने के लिए हर व्यक्ति मास्क पहनकर रखे ।

साथ ही कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोये इसके लिए भामाशाहों की मदद से उनको सूखे पैकेट दे रही है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन लगातार प्रयास कर रहे है ।

शहर में मास्क वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है अब तक 30 हजार मास्को का वितरण किया गया। इस दौरान नगरपरिषद के वार्ड संख्या 12, 33, 55, 44, 38, 32, 39, 34, 30, 24, 43, 22, 21, 42, 37, 9, 35, 18, 13, 46, 43, 10, 40, 47, 45, 17, 14, 15, 29, 5, 6, 23, 7, 1 में मास्क का वितरण वार्ड पार्षदों की ओर से किया गया।

संकट के इस दौर में शहर के भामाशाहों का लगातार सहयोग मिल रहा है जिसमें समाजसेवी तेजदान ने 51 हजार रुपए, वीरचंद वडेरा, किशनलाल वडेरा, मुकेश धारीवाल, चंपालाल मालू, कुशल ट्रेडिंग कम्पनी ने 50 हजार की राशी मास्क वितरण के लिए दी।

जसाई सैन्य छावनी में 1000 मास्क

बाड़मेर विधायक जैन ने 8 केवलरी यूनिट जसाई में जवानों के लिए 1000 मास्क सैन्य अधिकारियों को सौपें ।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग