20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय व उप कारागृह का वार्षिक निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

बालोतरा.
जिला कलक्टर ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय व उप कारागृह का वार्षिक निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार शाम को उपखंड कार्यालय का निरीक्षण दिया। कार्यइपर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद उप कारागृह का निरीक्षण किया। बंदियों से समस्याओं के बारे में पूछा। इन्होंने व्यवस्थाएं संतोषप्रद होना बताया। कारागृह कार्मिकों से समस्याएं पूछी। जेलर गंगाराम विश्रोईने बताया कि जेल में वर्षा के दौरान पानी भरता है। इससे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। मापदण्ड के अनुसार जेल छोटी है। इस पर भवन निर्माण के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध करवाएं। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभापति सुमित्रा जैन, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

इधर, समिति की बैठक कल

बाड़मेर। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 27 फरवरी को शाम 5 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि व महत्वपूर्ण निणयों की क्रियान्विति, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी