6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

- प्रतियोगिता में 1051 खिलाड़ी ले रहे भाग

less than 1 minute read
Google source verification
District level sports competition started

District level sports competition started

मायलावास. खण्डप के श्री हनुमान विद्यापीठ खण्डप में 13वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें कांग्रेस खनन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकजप्रतापसिंह, महंत उमाकांत गिरी, अध्यक्ष ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी, शिक्षक संघ अध्यक्ष पन्नेसिंह शेखावत, एनएसयूआई सचिव धीरज गुर्जर, शारीरिक शिक्षक संघ राजस्थान अध्यक्ष जैसाराम, सम्पतराज धोका,

खण्डप प्रधानाचार्य उगमाराम मेघवाल, रविंद्रसिंह शेखावत ने संबोधित किया। आयोजन सचिव रमेश कुमार ने बताया कि कबड्डी, खोखो, जिम्नास्टिक, एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 1051 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर वागसिंह भाटी, जेतुदान चारण, रिंकू सिंह भाटी, हमीरसिंह भाटी, पर्वतसिंह राठौड़ आदि मौजूद थे। संचालन भंवरलाल गौड़ ने किया।

जम्भेश्वर क्रिकेट ट्रॉफी शुरू

चौहटन. सदराम की बेरी गांव में शुक्रवार को नौ दिवसीय जम्भेश्वर क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ हुआ। भाजपा धनाऊ मंडल अध्यक्ष लेखराज तंवर ने कहा कि खेलकूद आपसी भाईचारा व सामाजिक समरसता के लिए खिलाडिय़ों व ग्रामीणों को प्रयास करने चाहिए।

मुख्य अतिथि भाजपा मंडल सेड़वा अध्यक्ष पुरखाराम मांजू ने विचार रखे। अतिथियों ने बॉलिंग व बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। पहला मैच सांवा व सदराम की बेरी टीम के बीच हुआ।

आयोजक मंडल सदस्य राजू पूनियां ने बताया कि भजनलाल जांगू ने 31 हजार व उपविजेता टीम को श्रवण कुमार खिलेरी ने 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की।

मंडल संयोजक रमेश ढाका, महामंत्री मांगीलाल जांणी, पूनमचंद ने संबोधित किया। राणाराम ढाका, भास्कर ढाका, लाधूराम जांगू, साजनराम जांगू, मालाराम खिलेरी, हरजेश थोरी सहित अन्य उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग