13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के जन्म दिवस पर चिकित्सक व साथियों ने किया रक्तदान

रक्तदान जैसी मुहिम से जुड़ जरूरत मन्द के लिए सहारा बनें

less than 1 minute read
Google source verification
बेटी के जन्म दिवस पर चिकित्सक व साथियों ने किया रक्तदान

बेटी के जन्म दिवस पर चिकित्सक व साथियों ने किया रक्तदान

बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में कार्यरत जूनियर असिस्टेंट डॉ. दिनेश सोलंकी ने रक्तदान कर अपनी बिटिया पूजा सोलंकी का जन्मदिन मनाया।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया ने आमजन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को सफल बनाने और बेटियों को मान-सम्मान देने का आह्वान किया। जिलेवासियों से अपील की कि हम इस महामारी के समय केक न काटकर अपने बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान करें तथा रक्तदान जैसी मुहिम से जुड़ जरूरत मन्द के लिए सहारा बनें।

शिशु रोग विशेषज्ञ हरीश चौहान ने कहा कि चिकित्सक भी जब रक्तदान करते हैं तो इस से रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियो को खत्म करने का बढ़ावा मिलता है।

खेमसिद्ध डोनर्स ग्रुप के संयोजक हरिश गोदारा ने बताया कि २१ चिकित्सकों ने रक्तदान कर जिलेवासियों से इस मुहिम से जुडक़र जरूरतमन्दों के लिए रक्तदान की अपील की। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रविंदर यादव, अबरार मोहम्मद, मेल नर्स राजेश सारण, किशन सिंह , ब्लड बैंक इंजार्ज ओम प्रकाश छंगाणी, धर्म नारायण चौधरी उपस्थित रहे।

इशरोल में आज व 16 को नोखडा में रक्तदान शिविर- क्लब के संयोजक हरीश गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय इशरोल पर शुक्रवार सुबह 9: 00 से दोपहर 3: 00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। १६ अगस्त को नोखड़ा में रेखाराम बेनीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।