8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कार में 55 किलो डोडा-पोस्त बरामद

- समदड़ी क्षेत्र में जिला विशेष टीम की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Doda-poppy found in luxury car

Doda-poppy found in luxury car

बाड़मेर. अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार रात बाड़मेर-जोधपुर हाइवे मार्ग पर समदड़़ी थाना क्षेत्र में सूनसान जगह खड़ी लग्जरी कार से डोडा-पोस्त बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के अनुसार कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि पाली से डोडा-पोस्त से भरी लग्जरी कार बाड़मेर की तरफ आ रही है।

बाड़मेर पुलिस विशेष टीम व समदड़ी थाना पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी करवाई। इसकी भनक लगने पर अज्ञात आरोपी लग्जरी कार सूनसान जगह पर छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने लग्जरी कार से 55 किलो डोडा पोस्त बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। कार्रवाई में एएसपी नरपतसिंह, थानाधिकारी मीठालाल सहित डीएसटी टीम शामिल रही।

ये भी पढ़े...

मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के निर्देश

बाड़मेर. धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जॉन जोधपुर उप निदेशक डॉ. सुनील कुमार बिष्ट की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डॉ. ने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए समीक्षा की।

साथ ही स्वाइन फ्लू, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के निर्देश दिए। इस दौरान धोरीमन्ना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने विभाग की योजनाओं से आमजन तक लाभ पहुंचाने की बात कही।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सताराम ने संबोधित किया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीसी दीपन ने एनसीडी, अंधता, आईडीएसपी, एड्स, टीबी, कैंसर, कुष्ठ जैसी बीमारियों की जानकारी प्रदान की।

बैठक में उपस्थित ब्लॉक सीएमओ डॉ. तेजपालसिंह ने एएनसी की गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना आदि के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में उपनिदेशक डॉ. चंद्रशेखर गजराज सहित चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एसडीएम ने किया निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम कुसुमलता चौहान ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों की जानकारी हासिल की तथा लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

चौहान ने एमओटी कक्ष, लेबर वार्ड, आपातकाल कक्ष, लेबोरेट्री कक्ष, टीकाकरण, महिला वार्ड शिशु वार्ड का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल परिसर व वार्डों में सफाई पर ध्यान देने की बात कही।