26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आटे के कट्टों की आड़ में अवैध तस्करी, डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा, पढिए पूरी खबर

https://www.patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
Doda poppy seized

Doda poppy seized

- बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई, 980 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद
बाड़मेर/बालोतरा. कल्याणपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए मेगा हाईवे पर डोडा-पोस्त से भरे ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को दस्तयाब कर स्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार भी बरामद की है। आरोपी आटे से भरे कट्टों के नीचे छिपाकर डोडा-पोस्त ले जा रहे थे। पुलिस ने 980 किलो डोडा जब्त किया है। बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेगा हाईवे पर डोडा-पोस्त से भरे ट्रक के जोधपुर से बाड़मेर की तरफ आने की सूचना मिली। कल्याणपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी करवाई। संदिग्ध लगने पर ट्रक को रुकवाया और गहनता से जांच पड़ताल की तो ट्रक में डोडा भरा मिला। आरोपी चालक शिवराम पुत्र जगदीश निवासी बुकनी फागी जयपुर को गिरफ्तार कर ट्रक में भरा 980 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने ट्रक का स्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार का पीछा कर हड़मानराम पुत्र ठाकराराम निवासी बणाकों का बेरा होडू व दमाराम पुत्र गोकलाराम निवासी सरणु को दस्तयाब किया। यह कार्रवाई कल्याणपुर थानाधिकारी सरोज चौधरी के नेतृत्व में हुई।

पीछा कर एस्कॉर्ट कार को पकड़ा
डोडा पोस्त से भरा ट्रक बरामद करने के बाद पुलिस को ट्रक को कार से एस्कॉर्ट करने की जानकारी मिली। पुलिस एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार का पीछा कर दो जनों को दस्तयाब किया।

और दो जगह कार्रवाई, आठ किलो डोडा-पोस्त बरामद
धोरीमन्ना. थाना क्षेत्र के भूणिया गांव में मंगलवार को पुलिस ने दबिश देकर रहवासी ढाणी के पास से डोडा पोस्त बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जब्बरसिंह चारण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौहटन व धोरीमन्ना पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में भूणिया निवासी भीखाराम पुत्र देवाराम जाट की रहवासी ढाणी की तलाशी ली। इस दौरान ढाणी के पास खेत में छुपाकर रखे 3 किलो डोडा बरामद कर भीखाराम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
सिणधरी. ऐसे ही निबलकोट ग्राम पंचायत में रात्रि गस्त के दौरान थानाधिकारी गोपाल विश्नोई व हैड कांस्टेबल लजपतसिंह ने रूपोणी कुम्हारों की ढाणी से नोखड़ा जाने वाले कच्चे मार्ग पर एक जने के कब्जे से डोडा-पोस्त बरामद किया। आरोपी भैराराम पुत्र उम्मेदाराम प्रजापत निवासी बुधरोणी हुडों की ढाणी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। इस पर उसे गिरफ्तार किया।

बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग