29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्याणपुर में ग्रामीणों को उपलब्ध होंगे घरेलू नल कनेक्शन

- 1 करोड़ 19 लाख रुपए स्वीकृत

2 min read
Google source verification
ghar-ghar nal connection

ghar-ghar nal connection

बालोतरा.
पंचायत समिति मुख्यालय कल्याणपुर के रहवासियों को पानी के लिए अब कहीं नहीं भटकना पड़ेगा। क्योंकि अब हर घर में नल कनेक्शन होगा। प्रदेश सरकार ने जल योजना के तहत कल्याणुर के लिए 1 करोड़ 19 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

कस्बा कल्याणपुर उपखंड बालोतरा का बड़ा कस्बा है। करीब 10 हजार आबादी वाले कस्बे में घरेलू पेयजल की कोई सुविधा नहीं है। ग्रामीण तालाब, नाडियों व टांकों में जमा पानी को पीते व घरेलू कार्यों में उपयोग करते हैं। तालाब व नाडियों में पानी सूखने व टांकों में जमा पानी खत्म होने पर उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर ग्रामीण टैंकरों से महंगा मोल पानी खरीदकर प्यास बुझाते हैं। कस्बे वासी पिछले कई वर्षों से घरेलू जलापूर्ति की मांग कर रहे थे। इनकी मांग पर प्रदेश सरकार ने कस्बे में पेयजल लाइन बिछाने के लिए 1 करोड़ 19 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। कस्बे में 90 से 200 मिलीमीटर की करीब 15 से 16 किलोमीटर दूरी में पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद रहवासियों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे। कस्बे में उच्च जलाशय पूर्व में बनाया जा चुका है। इस पर ग्रामीणों को अच्छे प्रेशर से जलापूर्ति उपलब्ध होगी। जानकारी अनुसार शीघ्र ही टेण्डर जारी कर कार्य शुरू करवाया जाएगा। करीब दो से तीन माह में कार्य के पूरा होने पर कस्बे के सैकड़ों रहवासी परिवारों को बेहतर पेयजल सुविधा मिलेगी।

कस्बेवासियों को मिलेगी सुविधा-

कस्बे में पेयजल का कोई स्थायी स्त्रोत नहीं है। टांकों में जमा पानी को ग्रामीण पेयजल रूप में उपयोग करते हैं। प्रदेश सरकार से कस्बे में पेयजल लाइन लगाने की मांग की थी। इसे स्वीकृत करने पर अच्छी सुविधा मिलेगी।
दौलाराम कुआं, अध्यक्ष व्यापार मण्डल कल्याणपुर

इधर,जीएलआर बनाया, जल कनेक्शन नहीं जोड़ा

समदड़ी.
ग्राम पंचायत भलरों का बाड़ा के राम सिंह गोयल ढाणी में दो वर्ष पूर्व बनाए जीएलआर को अब तक पेयजल लाइन कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया है। इस पर ग्रामीणों को पेयजल को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासन व जलदाय विभाग अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Story Loader