जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक: अधिकारियों के जवाब से जनप्रतिनिधि नहीं हुए संतुष्ट, सदन को गुमराह करने के लगे आरोप
2 या 5 डिग्री का तो पता नहीं, अरण्डी चौपट हो गई और अन्य में भी नुकसान
बाड़मेर. जिला परिषद के सदन सदस्य नरपतराज मूढ़ जब अरण्डी और अनार के पौैधे लेकर पहुंचे तो वे किसानों के तर्क को यों समझाने लगे कि 2 डिग्री और 5 डिग्री का तो पता नहीं लेकिन फसलों के हाल यह है। कृषि विभाग के अधिकारी जवाब में कह रहे थे कि अरण्डी के खराबा मौसम आधारित है। 2 डिर्ग्री तापमान को स्वीकार किया जाएगा, इस पर बोरी में से निकाली गई फसलें सदन में रखते हुए बोले अब इसको डिग्री- विग्री में कैसे परिभाषित करेंगे पता नहीं 75 से 90 फीसदी फसलों का तो बर्बादा हो गया है। सदन इस बात के पक्ष में था। यहां पर भी केन्द्र और राज्य के मामले को लेकर एक बार जद्दोजहद चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल और सदस्यों के बीच में हुई। जाहिर कर रहा था कि राजनीति हर बार आपस में लड़ पड़ती है, लेकिन मुद्दा जिंदा था कि फसलें खराब हुई है।
जिला परिषद की साधारण बैठक जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नरेगा, सड़क, पानी, विद्युत व कृषि मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक के प्रारम्भ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना वर्ष 2023-24 की प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया।
बाड़मेर @ पत्रिका. जिला परिषद के सदन सदस्य नरपतराज मूढ़ जब अरण्डी और अनार के पौैधे लेकर पहुंचे तो वे किसानों के तर्क को यों समझाने लगे कि 2 डिग्री और 5 डिग्री का तो पता नहीं लेकिन फसलों के हाल यह है। कृषि विभाग के अधिकारी जवाब में कह रहे थे कि अरण्डी के खराबा मौसम आधारित है। 2 डिर्ग्री तापमान को स्वीकार किया जाएगा, इस पर बोरी में से निकाली गई फसलें सदन में रखते हुए बोले अब इसको डिग्री- विग्री में कैसे परिभाषित करेंगे पता नहीं 75 से 90 फीसदी फसलों का तो बर्बादा हो गया है। सदन इस बात के पक्ष में था। यहां पर भी केन्द्र और राज्य के मामले को लेकर एक बार जद्दोजहद चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल और सदस्यों के बीच में हुई। जाहिर कर रहा था कि राजनीति हर बार आपस में लड़ पड़ती है, लेकिन मुद्दा जिंदा था कि फसलें खराब हुई है।
जिला परिषद की साधारण बैठक जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नरेगा, सड़क, पानी, विद्युत व कृषि मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक के प्रारम्भ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना वर्ष 2023-24 की प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया।