
जिले पर मानसून मेहरबान है। शनिवार को कई स्थानों पर बरसात हुई। हालांकि मुख्यालय पर शाम को बूंदाबांदी हुई। इससे पहले पूरे दिन आसमान में घटाएं छाई रहीं, एक दो बार फुहारें जरूर गिरी। बाड़मेर में शनिवार को पूरे दिन आसमान में काली घटाएं छाई रही। यही उम्मीद रही कि बादल अब बरसने वाले हैं। लेकिन फुहारें गिरकर रह गई। पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहने से आदर्श स्टेडियम आदि स्थानों पर काफी चहल पहल रही।
यहां जमकर बरसे मेघ
जिले के सिवाना व मोकलसर में सुबह मेघ जमकर बरसे। करीब एक घंटे से अधिक देर तक चले बरसात के सिलसिले से सड़कों पर पानी बह निकला। बालोतरा के रमणिया, मायलावास, धीरा, भागवा व काठाड़ी में बरसात का दौर काफी देर तक चला।
बिजली गिरने से 20 भेड़-बकरियों की मौत
ग्राम पंचायत दूदाबेरी के सेसाऊ में शुक्रवार शाम बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भेड़ बकरियों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति झुलस गया। दूदाबेरी सरपंच मोहम्मद खान ने बताया कि मोहम्मद खान पुत्र नूरदीन खान के घर पर बिजली गिरी। जिससे 7 बकरियां व 1 भेड़ की मौत हो गई। वहीं चौखाराम पुत्र खीमाराम गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
बिजली गिरने से झोंपे तथा चारा जल गया। सूचना पर पटवारी सुमेरसिंह ने मौका मुआयना किया। इसी तरह सरणु के राईको की ढाणी में गुणेशाराम राईका के घर के झोंपे में बिजली गिरने से 12 भेड़ों की मौत हो गई। भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निम्बाराम राईका ने बताया कि पशुपालक की सूचना पर सिणधरी थानाधिकारी व पटवारी रावताराम चौधरी मौके पर पहुंचे।
बरसात से मौसम सुहाना
धोरीमन्ना. आसपास के कई गांवों में शनिवार शाम करीब 6 बजे तेज हवा के साथ आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। गडरा, नेडऩाड़ी, कोजा, जालबेरी, अरणियाली, पुरावा आदि कई गांवों में बादल जमकर बरसे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
