
Dream come true by allowing medical college : Revenue Minister
बाड़मेर. मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज को अनुमति देने का स्वागत करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ ही पश्चिमी राजस्थान को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए उन्होंने अपने सांसद काल के दौरान प्रयास कर केन्द्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार एवं राज्य सरकार से साल 2012 में राज्य में स्वीकृत छह अन्य मेडिकल कॉलेजों के साथ बाड़मेर के लिए भी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति करवाई थी।
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान विशेषकर बाड़मेर जिले के प्रति अपेक्षित रवैये के कारण मेडिकल कॉलेज को अनुमति मिलने में इतनी देरी हुई।
और इधर...
जयदीप को उच्च शिक्षामंत्री ने दी बधाई
बाड़मेर. पीटीईटी परीक्षा 2019 का परिणाम गुरुवार को जारी हुआ। इस दौरान बाड़मेर के जालीपा आगोर निवासी जयदीपसिंह के 525 अंक प्राप्त होने परउच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने फोन कर जयदीप को बधाई दी। इसके बाद परिवारजनों में खुशी की लहर छा गई।
जयदीप ने केन्द्रीय विद्यालय उत्तरलाई से कक्षा 10 में 10 सीजीपीए व कक्षा 12 में मदर टेरेसा स्कूल से 78 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाल में जयपुर में बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है।
जयदीप के पिता ओंकारसिंह गोदारा बाड़मेर सीआईडी ऑफिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। देर शाम तक बधाईयों का दौर जारी रहा।
Published on:
31 May 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
