29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी की दस्तक के साथ सैकड़ों गांवो में पेयजल किल्लत

- बुस्टर खराब होने या पाइप लाइन टूटने पर लगता लम्बा वक्त

2 min read
Google source verification
गर्मी की दस्तक के साथ सैकड़ों गांवो में पेयजल किल्लत

गर्मी की दस्तक के साथ सैकड़ों गांवो में पेयजल किल्लत

गडरारोड. गर्मी ने अभी दस्तक मात्र ही दी है और बॉर्डर के गांवों में पेयजल किल्लत की स्थिति हो गई है।

गडरारोड कस्बे सहित गांवों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने से लोग टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर है।
वहीं, ग्रामीणों को कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारी जलापूर्ति को लेकर बहाने करते हैं

तो सरकारी पानी की चोरी छुपे बिकवाली हो रही है। स्थिति यह है कि
गडरारोड जलदाय विभाग के अधीन आने वाले तीन किमी परिधि में भी पानी नही पहुंच रहा है।

कस्बे के समीप जीने भील की ढाणी, त्रिमोही, ओनाड़ा, उत्तरबा गांवो में पानी नही की आपूर्ति नहीं हो रही।
चेतरोड़ी, रतरेड़ी कला, बिजावल, समन्द का पार, खारची, तामलोर, रोहिड़ाला, सुंदरा, रोहिड़ी, जैसिंधर स्टेशन के सैकड़ों गांवो में पेयजल किल्लत है।

संसाधन की कमी,मिल रहा आश्वासन- संसाधन की कमी झेल रहे जलदाय विभाग के अधिकारी शिकायत आने पर केवल आश्वासन से काम चला रहे। बूस्टर जल जाने, पाइप लाइन टूटने पर मरम्मत में महीनों लगा देते हैं। इस दौरान गांवों में पेयजल आपूर्ति नहीं होती और लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हो जाते हैं।

कई गांवों में पाइप लाइन बिछने और जीएलआर बने होने के बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।

पानी की भयंकर किल्लत- ग्राम पंचायत चेतरोड़ी मुख्यालय सहित सेहला, बाहला में पानी की भयंकर किल्लत है। दक्षिण गिराब जलदाय टयूबवैल से पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन लम्बे समय से जलापूर्ति बंद है।- रमेशकुमार, सरपंच चेतरोड़ी
महीनों से जलापूर्ति ठप- रतरेड़ी ग्राम पंचायत के रामडोकर सहित आसपास के गांवों में कई महीनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। संबधित जेईएन को मौके पर ले जाकर अवगत करवाया , लेकिन केवल आश्वासन देकर चले गए। बार- बार सूचना देने पर समाधान नहीं मिल रहा है।- भारथाराम, ग्रामीण निवासी रामडोकर

यथाशीघ्र होगा समाधान- ग्रामीणों की जो भी शिकायत है, उसको लेकर कल मौके पर जाकर देखूंगा। जेईएन को अभी बता देता हूं।
यथाशीघ्र समाधान कर पानी आपूर्ति शीघ्र करवाने का प्रयास करेंगे।

- ब्रजमोहन,
सहायक अभियंता

Story Loader