20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में वाहन चालक, एक को मारी टक्कर

- गंभीर घायल अवस्था में किया बालोतरा रैफर- पुलिस ने वाहन मालिक व वाहन को लिया हिरासत में

2 min read
Google source verification
barmer news

barmer news

परेऊ . गांव के मुख्य चौराहे पर सोमवार शाम तेज गति से जा रहे ट्रोला चालक ने एक जने को टक्कर मार दी। वाहन चालक नशे में होने के कारण गांव में कई अन्य लोगों ने दौड़ कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच वाहन मालिक को हिरासत में लेकर चिकित्सकीय जांच करवाई तथा वाहन को कब्जे में लिया। इस दौरान वाहन में शराब की बोतलें भी बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार शाम को जोगराज पुत्र दिलीप कुमार सोनी निवासी परेऊ हेमराज सोनी की दुकान के आगे बाइक पर बैठा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रोले ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल को रामाराम प्रजापत, वागाराम मेघवाल ने टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर में गंभीर चोट को लेकर यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बालोतरा रैफर कर दिया। सूचना पर गिड़ा पुलिस ने ओमप्रकाश जाट को हिरासत में लिया तथा ट्रोले को पुलिस थाना गिड़ा ले गए।
ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग शराब के नशे में अक्सर तेज गति से वाहन चलाते हैं। इसी दौरान शाम को लापुंदरा निवासी एक जना तथा परेऊ गांव में राजेंद्र जाट व एक दुकानदार बाल-बाल बच गए।

ऋण दिलाने की मांग

चौहटन . ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से किसानों को दिए जा रहे कृषि ऋण से किसानों को वंचित रखने के आरोप को लेकर सोमवार को देदूसर गांव के दर्जनों किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें वर्ष 2014 से 2016 तक नियमित ऋण वितरण किया गया। जिसका उन्होंने निर्धारित अवधि में पुनर्भरण कर दिया। इसके बावजूद उन्हें पिछले दो वर्षों से कृषि ऋण वितरण नहीं किया जा रहा। मनमानी से नए सदस्य बना उनकी साख सीमा निर्धारित कर ऋण दिया जा रहा है, जबकि पुराने सदस्यों को वह पिछले कई दिनों से आश्वासन देकर गुमराह कर रहे हैं।