
सिवाना में फ्लैग मार्च करते बीएसएफ जवान।
सिवाना. कस्बे में सोमवार को बंद के दौरान हुए उपद्रव के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को प्रतिष्ठान बंद रख विरोध जताया और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। व्यापारी एसोसिएशन की ओर से आह्वान पर सुबह से शाम तक चाय की थड़ी, सब्जी मंडी सहित सभी दुकानें बंद रही। इससे आमजन को परेशानियां उठानी पड़ी। पूरे दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। कस्बे में धारा 144 लागू होने से जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। एहतियात के तौर पर मण्डली, कल्याणपुर, समदड़ी, सिणधरी व बालोतरा से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया। सीमा सुरक्षा बल की एक कम्पनी तैनात रही।
दोपहर में व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष झनकारमल चौपड़ा, देव पटेल, गंगासिंह कांखी, घनश्याम सोनी सहित व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने रामदेव मन्दिर परिसर में तहसीलदार कालूराम कुम्हार को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि सोमवार को रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकानें बन्द करवाई। व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करते हुए लूटपाट की। इससे व्यापारियों में भय का माहौल है। उन्होंने कथित उपद्रवियों की ओर से ग्रामीणों, व्यापारियों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे खारिज करने, उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
फ्लैग मार्च किया
कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे पुलिस जाब्ता सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कस्बे के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। इसके बाद लूदराड़ा, मायलावास, मोकलसर सहित गांवों में भी फ्लैग मार्च किया।
सिवाना में मारपीट, तोडफ़ोड़ के सात मामले दर्ज
सिवाना.
कस्बे में सोमवार को रैली के दौरान मारपीट की घटनाओं को लेकर स्थानीय थाना में पुलिस प्रशासन सहित अन्य लोगों की ओर से सात मामले दर्ज करवाए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू ने बताया कि सिवाना थानाधिकारी अमरसिंह राठौड़ ने मामला दर्ज कराया कि सोमवार को रैली के दौरान उपद्रवियों ने बलवा कर मारपीट की। राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इससे पांच पुलिस कांस्टेबल चोटिल हो गए। आरोपियों की पहचान वीडियो व फोटो फुटेज आधार पर करके कानूनन कार्रवाही की जाएगी। सहायक थानाधिकारी पूनमाराम ने मामला दर्ज कराया कि मायलावास चौराया पर भारत बंद के दौरान उपद्रवियों ने बलवा कर मारपीट की। राजकार्य में बाधा उत्पन्न की है। इससे उसके सिर पर चोट लगी। सिवाना निवासी व्यापारी आनंदसिंह पुत्र पाबुसिंह ने नामजद आठ-दस जनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर बताया कि सोमवार को रैली के दौरान प्रदर्शकारियों ने उसकी दुकान पर आकर सामान की छीनाझपटी की। उसके साथ मारपीट की। डॉ. बी आर अम्बेडकर विकास संस्थान सिवाना अध्यक्ष ओमप्रकाश नामा ने लगभग डेढ़ दर्जन नामजद आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि सोमवार को रैली के दौरान आरोपितों ने आगजनी करने के साथ मारपीट कर जाति ***** शब्दों से अपमानित किया। सुरेंद्रसिंह पुत्र नारायणसिंह पादरली ने मामला दर्ज कराया कि रैली के दौरान उपद्रवियों ने दुकान में घुसकर मारपीट की। बलवा किया। भगवानाराम पुत्र मोतीराम निवासी राखी ने मामला दर्ज कराया कि मायलावास स्थित उनकी दुकान पर सोमवार को भारत बंद रैली के दौरान उपद्रवियों ने तोडफ़ोड़ कर मारपीट की। गोपालसिंह पुत्र हरिसिंह मायलावास ने मामला दर्ज कराया कि सोमवार को भारत बंद दौरान उपद्रवियों ने उनकी दुकान में तोडफ़ोड़ कर मारपीट की। निप्र.
09- सिवाना में मंगलवार को बंद बाजार।
Published on:
04 Apr 2018 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
