13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मानव विकास की प्रथम सीढ़ी

- बलदेवराम मिर्धा की 129 वीं जयंती मनाई

2 min read
Google source verification
 बालोतरा.शहर के वीर तेजाजी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि व संबोधित करते उपखण्ड अधिकारी।

बालोतरा.शहर के वीर तेजाजी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि व संबोधित करते उपखण्ड अधिकारी।

बालोतरा. शिक्षा मानव विकास की प्रथम सीढ़ी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वर्तमान की आवश्यकता है। शिक्षा के स्तर निखार के लिए अनवरत प्रतियोगिता की बारीकियों को समझकर मस्तिष्क में उतारना ही लक्ष्य बनाएं। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. गंगाराम जाखड़ ने बुधवार को वीर तेजाजी छात्रावास में किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 129 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। छात्र लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें। कामयाब बनकर देश व समाज की सेवा करें। उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने कहा कि किसान खेती कार्य में नवाचार को अपनाएं। इससे की मेहनत के अनुसार उपज मिले। समिति अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मदन कौर ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए कृषि तकनीकी व शैक्षणिक सुधारों की महत्वपूर्ण जरूरत है। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक नीति बनाने का कार्य बहुत जरूरी है। वयोवृद्ध समाजसेवी हुकमाराम भूकर ने कहा कि अभिभावक बेटों व बेटियों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान एवं मैराथन दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संस्थान सचिव व गिड़ा प्रधान लक्ष्मण राम डेलू ने संस्थान प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नवचयनित प्रशासनिक अधिकारी दूदाराम हुड्डा, जाट नवयुवक मंडल बालोतरा अध्यक्ष भंवरलाल बेनीवाल, बाबूलाल थोरी, खेराजराम हुड्डा ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गुमनाराम गोदारा, सरपंच रेखा राम जाट, सताराम सारण, दौलतराम गोदारा, चुनीलाल काकड़, मोती राम गोदारा, जाट नवयुवक मंडल संयोजक वगताराम जांगु, करनाराम मांजू, हेमंत सोनी, छात्रावास अधीक्षक मुलाराम सियाग, जोगाराम, प्रहलादराम धतरवाल, बाबूराम बेनीवाल, लाधाराम गोदारा, जसराज सारण, डॉ. प्रभु आर चौधरी, बाबूलाल गोदारा, सतपाल लमोरिया, पदमा राम बैरड़, सुरेश सियाग, चुतराराम लेगा आदि मौजूद थे। संचालन निंबाराम सियाग व खियाराम चौधरी ने व प्रबंधन समिति सदस्य एडवोकेट रतनलाल गोदारा ने आभार ज्ञापित किया।

14- बालोतरा.शहर के वीर तेजाजी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि व संबोधित करते उपखण्ड अधिकारी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग