scriptचरित्र निर्माण, व्यक्ति निर्माण व भविष्य निर्माण का आधार शिक्षा | Education is the basis of building the future | Patrika News
बाड़मेर

चरित्र निर्माण, व्यक्ति निर्माण व भविष्य निर्माण का आधार शिक्षा

रैगर समाज के नव चयनित व पदोन्नत कर्मचारियों का सम्मान समारोह

बाड़मेरFeb 11, 2024 / 12:18 am

Dilip dave

br1102c10.jpg

बाड़मेर में आयोजित रैगर समाज के कार्यक्रम में मौजूद लोग।

रैगर गवर्नमेंट एम्पलाई एसोसिएशन बाड़मेर की ओर से हनुमान मंदिर जटिया समाज में नवचयनित व पदोन्नत कर्मचारियों का समान समारोह रखा गया। अतिथियों ने संविधान निर्माता डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षु आइएएस चंद्रप्रकाश सुवांसिया, पूर्व डीजीपी सागाराम जांगिड़, सीडीपीओ अंबाराम बडेरा, अध्यक्ष जटिया समाज बाड़मेर प्रेम प्रकाश चौहान, डॉ सिद्धार्थ चौहान, मिश्रीलाल जैलिया, बीडीओ नरसिंगदास सुवांसिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे । सरकारी सेवा में चयनित व पदोन्नति प्राप्त 40 प्रतिभाओं को संविधान की प्रस्तावना देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें

बच्चों ने बनाए मॉडल, दुकानों का किया संचालन

शिक्षा वह हथियार जिससे हम अपने जीवन में अंधेरे को मिटा सकते

मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सुवांसिया ने चरित्र निर्माण, व्यक्ति निर्माण व भविष्य निर्माण का आधार शिक्षा को बताया और कहां के सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तय कर उसकी प्राप्ति के लिए नियमित रूप से अध्ययन करना चाहिए। पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़ ने बच्चों की हौसला आफजाई कर हमेशा अच्छी बातों से प्रेरित होने की बात कही। रैगर गवर्नमेंट एम्पलाई एसोसिएशन के संरक्षक आंबाराम बडेरा ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे हम अपने जीवन में अंधेरे को मिटा सकते हैं। प्रेम प्रकाश चौहान ने कहा कि शिक्षा का महत्व तभी है जब हम एक-दूसरे के काम आ सकें। नरसिंग दास सुवासिया ने कहा कि शिक्षित बालिका ही सभ्य समाज का दर्पण होती है।

यह भी पढ़ें

48 हजार रुपए दे रही सरकार, छात्र है कि ले ही नहीं रहे, क्यूं पढिए पूरा समाचार

ये रहे मौजूद

मिश्रीलाल जैलिया, एसोसिएशन अध्यक्ष हीरालाल खोरवाल, व्याख्याता मांगीलाल दोलिया, दुर्गावती नवल ने भी विचार व्यक्त किए। सचिव चंद्रप्रकाश गोंसाई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन हरीश फुलवरिया, किशन लाल गोसाई, विरधीचन्द बडेरा ने किया। डॉ.राहुल बामनिया, ओम प्रकाश जाटोल, उमाशंकर फुलवरिया, भोमाराम, गिरधारी राम कुर्ड़िया धोरीमन्ना, देवीलाल खोरवाल, जटिया समाज उपाध्यक्ष संपत राज सुवासिया, समाज, महामंत्री मोहनलाल जाटोल, समाज कोषाध्यक्ष लीलाराम सिंगारिया, राजेश कुर्ड़िया, लोक कलाकार फकीरा खा, किशन कुलदीप, खेमचंद बडेरा, प्रकाश खोरवाल मौजूद रहे।

Hindi News / Barmer / चरित्र निर्माण, व्यक्ति निर्माण व भविष्य निर्माण का आधार शिक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो