10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की नाकाबंदी, वाहनों से 17 लाख 40 हजार की नकद जब्त

बाड़मेर जिले मे फ्लाइंग स्क्वाड (एफएसटी) व पुलिस टीमें सयुंक्त रूप से अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए निगरानी के साथ निरंतर कार्रवाई कर रही है. पुलिस एफएसटी ने अब तक कुल 54 लाख से अधिक की नकदी जब्त की है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस की नाकाबंदी, वाहनों से 17 लाख 40 हजार की नकद जब्त

पुलिस की नाकाबंदी, वाहनों से 17 लाख 40 हजार की नकद जब्त

विधानसभा चुनाव-2023 की आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मे फ्लाइंग स्क्वाड (एफएसटी) व पुलिस टीमें सयुंक्त रूप से अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए निगरानी के साथ निरंतर कार्रवाई कर रही है। बाड़मेर पुलिस एफएसटी ने अब तक कुल 54 लाख से अधिक की नकदी जब्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि इमरानखां थानाधिकारी रागेश्वरी व टीम ने गोलिया गर्वा में नाकाबंदी के दौरान कार चालक अखेसिंह पुत्र जामतसिंह राजपूत निवासी झिंझनियाली जिला जैसलमेर के पास 9 लाख 80 हजार रुपए नकद, सुखराम थानाधिकारी धोरीमन्ना ने बाछड़ाऊ चौकी के पास कार चालक मोहम्मद मोसिन पुत्र मोहम्मद निवासी ढाणी बाजार बाड़मेर के पास दो लाख की नकद राशि बरामद की।

नकदी रखनेे के संबंध में कोई जवाब नही

इसी तरह रतनसिंह प्रभारी एफएसटी व जितेन्द्र हैड कांस्टेबल थाना सदर ने कवास से छीतर जाने वाली रोड पर नाकाबंदी के दौरान मुकेश पुत्र किशनलाल सोनी निवासी छितर का पार के कब्जा से 2 लाख 60 हजार तथा पुरखाराम प्रभारी एफएसटी व ओंकारराम हैड कांस्टेबल थाना रीको बाड़मेर ने सनावड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर नाकाबंदी के दौरान लग्जरी कार सवार सुमेरंिसह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत निवासी कुबडिय़ा थाना गिराब के पास 3 लाख रुपए मिले, नकदी रखनेे के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नही देने पर नकदी धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त की गई।