5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electrical accident: सवा सौ भेड़-बकरियों की मौत, कहर बन कर टूटा विद्युत तार

Electrical accident:सिधासवा चौहान गांव की घटना

2 min read
Google source verification
br0307c25.jpg



Electrical accident: गुड़ामालानी (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र के ग्राम सिधासवा चौहान मे रविवार को एक खेत में 11 के वी विद्युत तार टूटने से पशु बाड़े में खड़ी करीब 120 बकरियोंं व भेड़ों करंट लगने से एक साथ जल कर मर गईं। हादसे में एक साथ इतनी भेड़ बकरियों की मौत होने से एक गरीब पशुपालक बेरोजगार हो गया। सूचना पर गुड़ामालानी तहसीलदार, प्रधान डिस्काॅम अफसरों व पशु चिकित्सको ने मौके पर पहुंच जायज़ा लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें: डायल फ्यूचर से तय होगा विद्यार्थियों का भविष्य

सिधासवा चौहान सरपंच केसर गढवीर ने बताया कि रविवार को बारुडी निवासी प्रतापाराम पुत्र ओखाराम देवासी के खेत के अंदर से गुजर रही 11 के वी मुख्य विद्युत लाइन के तार अचानक टूट कर नीचे गुजर रही घरेलू सर्विस लाइन पर आ गिरे । मुख्य लाइन के तार के वजन से नीचे घरेलू सर्विस लाइन के दोनों तार टूटने से खेत में पास ही स्थित पशु बाड़े मे करंट दौड़ने से पशुपालक प्रतापाराम देवासी की बाड़े में बैठी 120 भेड़ -बकरियाें की जलने से मौत हो गई । हादसे के बाद सूचना पर गुड़ामालानी तहसीलदार विकास सारण, प्रधान बिजलाराम, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता , पशु चिकित्सक डाॅ. बाबूलाल चौधरी,आर आई हनुमान चौधरी व पटवारी आदि ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। वहीं पशु चिकित्सा विभाग टीम को पोस्टमार्टम करवाने व रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें: समाज हमेशा करता सर्व मंगल की कामना

सरपंच केसर गढवीर ने बताया कि प्रतापाराम देवासी गरीब परिवार से होने के कारण भेड़ -बकरियां ही उसकी आजीविका का जरियां थीं। परिवार का भरण पोषण इन भेड़ बकरियों पर निर्भर था । विद्युत तार टूटने से हुए हादसे में उसकी सारी भेड़ -बकरियो की एक साथ मौत होने से उसकी आजीविका का सहारा छिन गया और वह बेरोजगार हो गया। मौके पर सरपंच सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से गरीब पशुपालक को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग