
barmer news
- विभाग की खुली पोल, अधिकारियों की मिलीभगत से कृषि कनेक्शन जारी
बाड़मेर. शिव डिस्कॉम में फर्जी कृषि कनेक्शन जारी करने का एक और मामला सामने आया है। यहां पर डिस्कॉम के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही देखिए मूल पत्रावली कोर्ट में जमा होने के बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कृषि कनेक्शन जारी कर दिया। मामला उजागर होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी इतना कह कर पल्ला झाड़ रहे है कि हमारी जानकारी में मामला नहीं है। गौरतलब है कि गत दिनों शिव डिस्कॉम में करोड़ों के घोटाले का खुलासा हुआ था।
यह था पूरा मामला
मई 2016 में पुलिस थाना शिव में रतनलाल ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि जालाराम पुत्र लुंभाराम ने सयुक्त खातेदारी की जमीन में बिना तरमीन कराए जमीन हड़पने की नियत से शिव डिस्कॉम से फर्जी हस्ताक्षर व अगूंठा लगाकर कृषि कनेक्शन करवाया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस पत्रावली जब्त कर आरोपितों के खिलाफ चालान पेश किए थे। वहीं मूल पत्रावली कोर्ट भेज दी गई थी। इसके बाद डिस्कॉम के अभियंता ने बिना पत्रावली के दुबारा फर्जी तरीके से कनेक्शन जारी कर दिया।
एसपी से मिला पीडि़त
पीडि़त किसान ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करवाने की मांग की। इसके बाद एसपी ने शिव थानाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। किसान रतनलाल का आरोप है कि कृषि कनेक्शन की पत्रावली कोर्ट में जमा है। मामला विचाराधीन है। इसके बावजूद शिव डिस्कॉम के अधिकारियों ने सांठगांठ कर बिना पत्रावली फर्जी कनेक्शन जारी किया है।
- मामले की जांच चल रही है
कृषि कनेक्शन जारी के दर्ज मामले की जांच चल रही है। अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। डिस्कॉम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी। पत्रावली जब्त है। -मानाराम गर्ग, शिव थानाधिकारी
- मेरी जानकारी में नहीं
यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। इसका पता करवाया जाएगा। अगर गलत जारी हुआ है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। - मांगीलाल जाट, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम बाड़मेर
Published on:
18 Sept 2017 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
