26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

जालीपा कैंट से कुशल वाटिका तक सर्विस रोड किनारे अतिक्रमण, सड़क पर पॉर्किंग

बाड़मेर. जालीपा केंट से लेकर कुशल वाटिका तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 की सर्विस रोड व रोड के किनारे बने नाले पर अतिक्रमण की भरमार है। 15 जून को प्रशासन की ओर से दी गई चेतावनी के आठ दिन बाद भी अतिक्रमियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। चेतावनी के अनुसार 26 जून को प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर अमल करेगा।

Google source verification

कार्रवाई: 26 जून को हटाए जाने हैं अतिक्रमण, प्रशासन की चेतावनी बेअसर
जालीपा कैंट से कुशल वाटिका तक सर्विस रोड किनारे अतिक्रमण, सड़क पर पॉर्किंग

बाड़मेर. जालीपा केंट से लेकर कुशल वाटिका तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 की सर्विस रोड व रोड के किनारे बने नाले पर अतिक्रमण की भरमार है। 15 जून को प्रशासन की ओर से दी गई चेतावनी के आठ दिन बाद भी अतिक्रमियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। चेतावनी के अनुसार 26 जून को प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर अमल करेगा।

शहर के भीतर नेशनल हाइवे की सर्विस रोड व रोड के दोनों ओर बने नालों पर अतिक्रमण के चलते नेशनल हाइवे अथॉरिटी को सड़क की मरम्मत व रखरखाव को लेकर समस्या आ रही है। नालों पर स्थायी अतिक्रमण हो जाने से नालों की सफाई तक नहीं हो रही है। सफाई नहीं होने से नाले कचरे से अटकर अवरुद्ध हो गए हैं। बिपरजॉय तूफान के दौरान हुई बारिश के दौरान हाइवे पर बरसा पानी नालों से बहकर पार होने की बजाय सर्विस रोड पर पसर गया। यदा कदा होने वाली बरसात व नालों के ओवरफ्लो से सर्विस रोड पर रह-रह कर पानी का भराव हो जाता है, जिससे डामरीकृत सड़क टूट रही है।

मंडी के आगे स्थायी अतिक्रमण

कृषि उपज मंडी बाड़मेर के आगे नाले पर स्थायी अतिक्रमण हो गए हैं। शहीद सर्कल से लेकर मंडी की दीवार के अंतिम छोर तक दर्जनों की संख्या में अतिक्रमण है। ऐसे में सुबह व शाम के समय यहां पर जाम लग जाता है। अतिक्रमण के शिकार नाले की सफाई नहीं होने से बरसात होते ही मंडी के आगे सर्विस रोड पर तीन सौ मीटर लम्बा पानी का तालाब बन जाता है।

पत्रिका व्यू

सर्विस रोड व नाले पर स्थायी अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सर्विस रोड को वाहनों की पार्किंग से मुक्त रखने के लिए नियमित पुलिस गश्त होनी चाहिए। सर्विस पर काम करने वाले दुकानदारों को भी पाबंद करने की जरूरत है। अतिक्रमण हटाने को लेकर जारी प्रशासन की चेतावनी के बेअसर होने के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई असरदार होनी चाहिए।

सर्विस रोड या पार्किंग रोड

शहर के भीतर सदर थाने से लेकर पाबूजी सर्कल तक व अन्य कई स्थानों पर सर्विस रोड पर चौबीस घंटे वाहनों की पार्किंग के रूप में अस्थायी अतिक्रमण रहता है। इस रोड पर एक निजी अस्पताल व बहुमंजिला होटल के आगे सर्विस रोड पर वाहनों की पार्किंग की लम्बी कतार रहने के कारण राह गुजरते वाहनों का निकलना दुभर रहता है। यही हाल शहीद सर्कल के आस-पास के क्षेत्र का है।