6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरों में पग-पग पर खुल जाएंगे अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल

- हर दूसरी, तीसरी सरकारी स्कूल हो जाएंगी इं ग्लिश मीडियम, हिंदी माध्यम के स्कूल होंगे परिवर्तित

2 min read
Google source verification
शहरों में पग-पग पर खुल जाएंगे अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल

शहरों में पग-पग पर खुल जाएंगे अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल

दिलीप दवे
बाड़मेर. प्रदेश के शहरी इलाकों में पग-पग पर आने वाले दिनों में सरकारी इं ग्लिश मीडियम स्कूल नजर आएंग यह कहा जाए तो अतिशयो क्ति नहीं होगी। कयोंकि राज्य सरकार ने प्रदेश के शहरी इलाकों में एक हजार इं ग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने की कवायद शुरू की है। उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों को प्राथमिकता से परिवर्तित किया जाएगा लेकिन दसवीं स्कूल भी भविष्य की संभावना को देखते हुए परिवर्तित हो सकेंगे। वहीं गांवों में भी एक हजार स्कूल अंग्रेजी माध्यम के बन जाएंगे।
शहरों में सरकारी स्कूलों का अंग्रेजी मीडियम में परिवर्तन आने वाले दिनों में थोक के भाव देखने को मिलेगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप एक हजार महात्मागांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में आरम्भ होंगे। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने कवायद आरम्भ की है। तय मापदंड के अनुसार शहरी क्षेत्र में आठ सरकारी विद्यालयों में से दो, दस में से चार व दस से अ धिक होने पर पांच विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से परिवर्तित किया जाएगा। यथा संभव उच् माध्यमिक विद्यालय ही चयनित होंगे लेकिन इनकी अनुपलब्धता पर माध्यम, उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों का चयन भी किया जा सकेगा। हालांकि दो से संकाय संचालित हो रहे अ धिक नामांकन वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रस्ताव इसमें शामिल नहीं होंगे।
कम से कम आठ कक्षाकक्ष वाले विद्यालयों का चिह्निकरण होगा जिसमें भविष्य में आठ कक्षाकक्ष और बन सकते हो।
शहीद के नाम पर होने पर सहमति जरूरी- प्रस्ताव में ऐसे विद्यालय जो शहीद या भामाशाह के नाम पर है उनको शहीद परिवार या भामाशाह के परिजनों की सहमति के बिना परिवर्तित नहीं किया जा सकेगा। वहीं बालिका विद्यालयों को परिवर्तित करने को लेकर सतर्कता बरते हुए प्रस्तावित नहीं करने के निर्देश है यदि ऐसा कोई प्रस्ताव करना पड़े तो उसमें एसएमसी की सहमति जरूरी होगी।
गांवों में थोक के भाव खुलेंगे स्कूल- प्रदेश में गांवों में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल करीब एक हजार खोले जाएंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेश में 724 इं ग्लिश मीडियम स्कूल है जिसमें से जुलाई 2019 में 33 जिला मुख्यालय पर, जून 2020 में 167 ब्लॉक मुख्यालय, अगस्त 2021 में 345 गांव व कस्बों में मार्च 2022 में 179 ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए।
14 शहरी स्कूल होंगे अंग्रेजी में परिवर्तित- जिले के शहरी इलाकों में 14 इं ग्लिश मीडियम स्कूल बनेगे। इसको लेकर कवायद चल रही है। तय मापदंड के अनुसार प्रस्ताव मांगे गए हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग