
Entrepreneurs' opinions on patrika Grand Campaign of changemaker
बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के स्वच्छ करें राजनीति महाअभियान को सभी एक स्वस्थ और अच्छी मुहिम बताते हुए जुड़ रहे हैं। शिक्षकों से लेकर चिकित्सक और उद्यमियों व राजनीति से जुड़े सभी वर्ग के लोगों ने स्वच्छ राजनीति के लिए प्रयास जरूरी बताए हैं। उद्यमियों की परिचर्चा में रविवार को सभी ने माना कि कहने से कुछ नहीं होगा, स्वयं को करना पड़ेगा तभी राजनीति में स्वच्छता आएगी। आगाज अच्छा है तो परिणाम भी बेहतर आएगा।
राजनीति का अर्थ पता होना चाहिए
राजनीति में स्वच्छता अब बहुत जरूरी हो गई है। राजनीति करने वालों को इसका अर्थ जानना बहुत जरूरी है। अधिकांश नेता अपने मतलब के लिए ही राजनीति कर रहे हैं। इसे बदलना होगा।
प्रेमसिंह राजपुरोहित
शिक्षित होना चाहिए
राजनीति में आने वाले शिक्षित होने चाहिएं। उच्च शिक्षित युवा नए विचारों के साथ देश-प्रदेश को एक बेहतर सोच और दिशा दे सकते हैं। देश सेवा का जज्बा होना चाहिए।
रघुवीरसिंह तामलोर
रोल मॉडल लायक होने चाहिए
राजनेता लोगों के रोल मॉडल बनते हैं। अगर वे स्वच्छ राजनीति नहीं करते हैं तो इसका प्रभाव लोगों पर पड़ता है। इसलिए हमें ऐसे लोगों को चुनना चाहिए जो हमारे रोल मॉडल बनने लायक हों।
राजेश माहेश्वरी
अवसर मिलने चाहिए
युवा राजनीति में आए तो स्वच्छता आ सकती है। युवाओं की सोच अलग है। अनुभव तो काम करने से आता है। अवसर मिले तो बहुत कुछ सीखा जा सकता है। शिक्षित व ईमानदार लोगों की जरूरत है।
निरंजन सिंह
राजनीति को स्वच्छ करने की जरूरत
राजनीति को स्वच्छ करने की बहुत जरूरत है। इसमें हर किसी को अपनी भागीदारी देनी होगी। खुद की भूमिका निभाते हुए ही हम स्वस्थ और स्वच्छ राजनीति के लिए प्रयास करें।
आजादसिंह राठौड़
युवा आगे आएं
युवा वर्ग की आज की राजनीति में बहुत जरूरत है। इससे एक नई दिशा के साथ अच्छी शुरूआत भी होगी, जो देश-प्रदेश का और अधिक विकास करेगी। युवा वर्ग को अवसर जरूर मिले।
राजा खोसाणी
ईमानदार लोग आएं
अच्छे पढे-लिखे, समझदार और ईमानदार लोगों को राजनीति में आना चाहिए। वे योजनाओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और आमजन को भी समझा सकें। इससे राजनीति में पारदर्शिता आएगी।
-निखिल जैन
जाति-धर्म से ऊपर उठना होगा
पत्रिका की मुहिम बेहतर है। यह लोगों को एक प्लेटफार्म प्रदान कर रही है। राजनीति में आने वालों को जाति-धर्म से ऊपर उठना होगा। तभी सभी वर्ग का भला हो सकता है। पत्रिका को अभियान शुरू करने के लिए धन्यवाद।
कैलाश कोटडिय़ा
राजनीति में सिद्धांत महत्वपूर्ण
राजनीति में सिद्धांत महत्वपूर्ण है। इन पर चलने वाले लोग स्वच्छ राजनीति करते हुए दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनते हैं। राजनीति को स्वच्छ करने के लिए युवा वर्ग अहम साबित हो सकता है।
बालसिंह राठौड़
युवा बन सकते हैं चेंजमेकर
शिक्षित व्यक्ति को ही राजनीति में होना चाहिए। ईमानदारी का गुण भी राजनेता में होना जरूरी है। युवा वर्ग राजनीति में चेंजमेंकर की भूमिका बेहतर तरीके से निभा सकते हैं।
युवराज सिंह
स्वच्छ राजनीति आज की जरूरत
वर्तमान में देश में राजनीति में स्वच्छता की आवश्यकता बढ़ गई है। सभी को संयुक्त प्रयास की जरूरत है। चेंजमेकर्स के रूप में राजनीतिक परिदृश्य को बदला जा सकता है। युवा वर्ग एक बेहतर विकल्प है।
पर्वतसिंह राठौड़
भूलना होगा जातिवाद
जातिवाद को भूलना होगा। तभी राजनीति वास्तव में बेहतर बन सकती है। राष्ट्र के नव निर्माण के लिए बेहतर भूमिका निभाने के लिए भी तैयार रहना होगा। यह हम सभी के लिए जरूरी है।
जगदीश राजपुरोहित
युवा की भूमिका चेंजमेकर्स की
शिक्षित लोग राजनीति को स्वच्छ बना सकते हैं। उच्च शिक्षित युवाओं को अधिक अवसर मिलने चाहिए। जिससे वे अपनी भूमिका एक चेंजमेकर के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में निभा सकें।
छुगसिंह राठौड़
खुद की भूमिका समझें हम
राजनीति में स्वच्छता की आवश्यकता है। जिस दिन लोग अपनी भूमिका अच्छे से समझना शुरू कर देंगे, स्वच्छ राजनीति का दौर शुरू हो जाएगा। युवा वर्ग इसमें महत्वपूर्ण है।
हाकम चारण
Published on:
08 Apr 2018 10:08 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
