बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। तड़के 5 बजे मतगणना से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी यहां पहुंचे। इसके बाद 6 बजे सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। तेज शीतलहर के बीच ऊनी कपड़ों में लिपटें मतगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की निगरानी में सुरक्षाकर्मियों ने अभिकर्ताओं को पूरी जांच व पड़ताल के बाद मतगणना केन्द्रों में प्रवेश दिया। बाड़मेर शहर में स्थित राजकीय पीजी महाविद्यालय में भी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केन्द्र बनाए गए। जहां सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है।