
हर दिन हम खा रहे प्लास्टिक, कैसे रहेंगे तंदुरुस्त
बालोतरा. जल शक्ति मंत्रालय की ओर से शहर में नुक्कडऩाटक का आयोजन कर पेयजल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सभापति सुमित्रादेवी, उप सभापति हेमलता सुंदेशा ने भी शिकरत की। कार्यक्रम का आगाज करते हुए अतिथियों ने कहा कि वर्तमान में पेयजल की समस्या विकट होती जा रही है। इसके लिए हमें अभी से जागरूक होना होगा। भावी पीढ़ी को स्वच्छ जल मिले, जिसके लिए हमें जल संरक्षण पर ध्यान देना होगा। वर्षा जल का संरक्षण कर हम पानी की बर्बादी को रोक सकते हैं। साथ ही पानी का उपयोग सही ढंग से करके भी जल की बचत की जा सकती है। सभापति ने कहा कि स्वच्छ वातारण के लिए हमें प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना होगा। प्लास्टिक का अधिक उपयोग पर्यावरण के लिए तो नुकसानदेह है ही, हर दिन अनजाने में हम किसी ने किसी रूप में प्लास्टिक के छोटे-छोटे कणों को भी खा रहे हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है। इस दौरान कलाकारों ने नृत्य, गीत और नुक्कडऩाटक की प्रस्तुति देेते हुए आमजन से जल संरक्षण व प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने की अपील की।
Published on:
07 Dec 2019 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
