8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबकारी पुलिस ने पकड़ी 70 लाख की शराब

बालोतरा आबकारी पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Excise police caught 70 lakh liquor

Excise police caught 70 lakh liquor

बालोतरा. बालोतरा आबकारी पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा। इसमें शराब के 1590 कर्टन भरे हुए थे। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी गई है।

बालोतरा आबकारी थानेदार कुनाराम सुथार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर मेगा हाइवे बायपास मूंगड़ा सर्किल पर नाकाबंदी कर पदपदरा की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाया। आबकारी पुलिस को देख चालक इसे भगाकर ले जाने लगा। इस पर पीछा कर इसे रुकवाया।

कंटेनर की जांच करने पर इसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब के कर्टन मिले। चालक भगवानाराम निवासी लूखू धोरीमन्ना को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त किया। जब्त शराब की देरशाम तक गिनती जारी रही।

ये भी पढ़े...

ऑपरेशन रोहिड़ा के तहत किया पौधरोपण

जसोल. कॉलेज आयुक्तालय के निर्देशानुसार नगर के एमबीआर महाविद्यालय में शुक्रवार को 'ऑपरेशन रोहिड़ाÓ के तहत कार्यक्रम हुआ। प्राचार्या डॉ. प्रतिभा सिंघवी, रोवर गाइड सहायक आचार्य राजेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रो. सुभाष चन्द्र, प्रो. सुमन चौधरी, प्रो. हरदान राम के नेतृत्व में रोवर व रेंजर ने रोहिड़ा के पौधे लगाए।

प्राचार्य ने रोहिड़ा के महत्व की जानकारी देते हुए इनका अधिकाधिक संरक्षण की बात कही। वरिष्ठ रेंजर धनवन्ती, मुकेश पंवार, महेन्द्रसिंह, मूलचंद, गौरव, चेतन व कृष्णकुमार आदि ने इनके संरक्षण की शपथ ली।

प्रो. राजेन्द्रसिंह ने बताया कि महाविद्यालय के सौन्दर्यीकरण के लिए परिसर में एक उद्यान का विकास रोवर्स व रेजर्स टीम की ओर से किया जाएगा।