23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे बाद ही खाली हो गई सरकार के 03 साल की 40 स्टालें

विकास कार्यों की प्रदर्शनी : 50 में से महज 10 स्टालों पर ही प्रदर्शनी

less than 1 minute read
Google source verification

image

bhawani singh

Dec 17, 2016

exhibition in formality

barmer

राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रशासन की ओर से सरकार के कार्यों को दर्शाने के लिए 50 के करीब स्टालें लगाई गई। इस दौरान सभी मंत्रियों ने आमजनता को खुले मंच से न्यौता दिया कि सरकार के विकास कार्यों को देखने के लिए आप भी आईये और अपने परिवार जनों व पहचान वालों को बुलाकर इसका अवलोकन करवाइए कि सरकार ने तीन वर्ष में क्या-क्या काम करवाए, लेकिन दूसरे दिन ही प्रदर्शनी सूनी हो गई। शुक्रवार को 50 में से महज 10 स्टालें ही खुली रही। इसके अलावा सारी स्टालें बंद हो गई।

सरकार की ओर से लगाई गई विभिन्न विभागों व संस्थानों की अधिकतम स्टालें बंद हो गई। 50 के करीब स्टालों में चिकित्सा, आयुर्वेद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान कौशल विकास, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, जल स्वावलम्बन, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, जिला परिषद, अन्नपूर्णा भंडार, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सहित कुछेक प्रदर्शनी की स्टालें खुली रही।

सात दिन मना रहे हैं जश्न

राज्य सरकार की आेर से निर्देश है कि सात दिन तक राज्य सरकार के सात साल पूर्ण होने का जश्न मनाया जाए। इसकी घोषणा भी प्रशासन की ओर से की गई है लेकिन यहां 24 घंटे में ही सरकारी जश्न की एेसी स्थिति हो गई।

अन्य विभाग लगाएंगे प्रदर्शनी

आज चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी थी। शेष एक दिन के लिए ही थी। अब अलग-अलग विभाग अपना शिविर लगाएंगे।- ओपी विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर