6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

देर रात तक बही भजनों की सरिता, उमड़े भक्त

लोकदेवता खेमाबाबा का मेला

Google source verification



बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित लोकदेवता खेमाबाबा के मन्दिर में शनिवार रात जागरण का आयोजन हुआ। इस दौरान कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी तो ताजणा नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। देर रात तक चले आयोजन में सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे। वहीं रविवार को मेला पूर्व यौवन पर रहेगा।
मेले में बाड़मेर, बालोतरा जिले से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। मेला आयोजन को लेकर फलसूंड चौराहा, चवा मार्ग से मन्दिर परिसर तक बड़ी संख्या में दुकानें लगी हुई हैं। रविवार को भरे जाने वाले मेले में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना करेंगे। डूंगरराम काकड़, कुम्भाराम धतरवाल, आसुराम बैरङ, चूनाराम, गंगाराम गोरसिया, बांकाराम आदि कार्यकर्ता पूर्व व्यवस्थाओं व तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें, आलम धणी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 से
गुड़ामालानी उपखंड के समीप ग्राम आलपुरा धोरे पर स्थित आलम धणी के नव निर्मित मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम 20 फरवरी से शुभारंभ होगा। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर व धोरे पर सजावट के साथ तैयारियां व्यापक स्तर पर की गई है। आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री, विधायक व साधु-संत शिरकत करेंगे। 20 फरवरी से यज्ञ, शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। 22 फरवरी को नव निर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना, कलश व ध्वजारोहण के साथ प्राण प्रतिष्ठा होगी।