
किसान पुत्र कंपाउण्डर बन जर्मनी में देगा सेवा
बाड़मेर. मयूर नोबल्स एकेडमी के पूर्व विद्यार्थी नेताराम पुत्र हीराराम चौधरी निवासी आलवाड़ा जालोर अब जर्मनी में बतौर कंपाउण्डर सेवाएं देंगे।
प्रधानाचार्य मिश्रीदान चारण ने बताया कि नेताराम किसान वर्ग व अतिसामान्य परिवार से है। 2015 में बायो वर्ग से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद चिकित्सक बनने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, तो नर्सिंग को अपना कर्म क्षेत्र बनाया। बंगलुरू के एसबीजे कॉलेज से नर्सिंग की।
नर्सिंग के दौरान ही कैम्पस प्लेसमेंट इंटरव्यू में उसका चयन स्टॉफ नर्सिंग जर्मन सरकार में हो गया है। अब वह जर्मनी में स्टॉफ नर्स रूप में अपनी सेवा देगा। इसके लिए वर्तमान में जर्मन भाषा का ऑनलाइन कोर्स जर्मन सरकार की ओर से करवाया जा रहा है। नेताराम के चयन के बाद विद्यालय परिवार ने खुशी मनाई।
जर्मनी में चयन होने के उपलक्ष में प्रधानाचार्य मिश्रीदान चारण, विज्ञान संकाय प्रभारी वीर सिंह सोढ़ा ने पूर्व विद्यार्थी के उच्च स्तर के चयन पर उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना प्रेषित की।
Published on:
20 Aug 2021 01:39 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
