18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

किसानों ने सौंपा ज्ञापन, की मुआवजे की मांग, वजह है यह

बारिश के चलते फसलें हुईं बर्बाद

Google source verification


कल्याणपुर. कल्याणपुर क्षेत्र के किसानों मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण दोलाराम कुआं ने बताया कि कल्याणपुर तहसील क्षेत्र के गांव में 14 सितंबर को 15 सितंबर को हुई बरसात से किसानों के खेतों में पक्की हुई और कटी हुई फसल पानी में भीग नष्ट हो चुकी है।

खरीफ 2023 में बिपरजॉय तूफान में हुई अच्छी बरसात से इस बार लोगों ने बंपर बुवाई की लेकिन निराई गुडाई के लंबे समय से बरसात नहीं होने से उपज भी कम हुई लेकिन अचानक आई बरसात से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। किसान खेतों में मायूस होकर आंसू बहा रहे हैं। अधिकतर किसान फसल बीमा करवाते हैं,लेकिन काफी किसान बीमा से भी वंचित है। विभाग कंपनी की प्रतिनिधि अभी तक फसल खराबी का सर्वे करने भी नहीं पहुंचे हैं। साथ ही बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल नहीं हो पा रहा है।

पोर्टल पर अनपढ़ किसान शिकायत करने में असमर्थ है। वहीं किसानों ने चेतावनी देते कहा कि समय रहते हमारे फसल खराबी का मुआवजा नहीं मिला तो समस्त किसान बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। दौलाराम कुआं, चांदसिंह सरवडी, अर्जुन सिंह,रामचंद्र सिंह, समीम खान,पृथ्वीसिंह,गोपालराम सुथार,राजुसिंह,देवीसिंह मण्डली, नरपतसिंह राजपुरोहित,भाखर राम पटेल, तिलोका राम पटेल, शंकर पटेल,हडमानसिंह भाटी,अमरसिंह, आदि उपस्थित रहे।