
Fear of damage to crops, relief from cold
बाड़मेर. जिले में पिछले दो दिनों से सर्दी में मामूली राहत मिली है। अब कोहरा छंट गया। वहीं हल्के बादलों की आवाजाही के चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
रविवार को शनिवार के मुकाबले न्यूनत तापमान थोड़ा गिरकर 9.6 रहा। सुबह-शाम लोग अलाव जला सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते हैं।
समदड़ी. सर्दी के साथ बादलों की जमघट के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। बार बार मौसम के करवट लेने से रबी की फ सलों पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है।
कभी तेज सर्दी तो कभी तेज हवाए, कभी कोहरा छाया रहने से फसलों को नुकसान की आशंका सता रही है । रविवार को फि र से आसमान में बादलों ने डेरा डाला।
दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। बादल छाने पर खेतों में खड़ी जीरा, रायड़ा, इसबगोल, गेहूं आदि रबी फसलों पर असर पड़ रहा है। इस मौसम के फ सलों में कीट प्रकोप की सम्भावना प्रबल होने से किसान चिन्तित है।
और इधर...
कंबल का वितरण, ग्रामीणों को सर्दी में राहत
बाड़मेर. बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र में शौभाग्य योजना के तहत काम कर रही सौर ऊर्जा कंपनी की ओर से रविवार को ग्रामीणों को ऊनी कंबल वितरित कर ग्रामीणों को सर्दी में कराहत पहुंचाई।
कंपनी ने भीलों की ढाणी आसाड़ी, जोगियों का वास गिराब, तुड़बी, हरसाणी क्षेत्र में कंबल का वितरण हुआ। इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि दिलीपसिंह, सवाईसिंह, शैतानसिंह, गोपालसिंह, नारायणसिंह, राजू, ओम प्रजापत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
06 Jan 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
