6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुत्तीर्ण का डर ना अव्वल आने की चिंता फिर भी बोर्ड परीक्षा का डंडा?

- पांचवीं की परीक्षा में पेपर की सुरक्षा से लेकर तमाम तामझाम पर परिणाम होगा सब पास

2 min read
Google source verification
अनुत्तीर्ण का डर ना अव्वल आने की चिंता फिर भी बोर्ड परीक्षा का डंडा?

अनुत्तीर्ण का डर ना अव्वल आने की चिंता फिर भी बोर्ड परीक्षा का डंडा?



दिलीप दवे
बाड़मेर. मासूम बच्चों के सिर पर बोर्ड परीक्षा का डर है तो अ भिभावक भी हर वक्त बच्चों को कह रहे हैं बोर्ड परीक्षा पढ़ लो नहीं तो फेल हो जाओगे, लेकिन हकीकत यह है कि पांचवीं का परिणाम से न तो यह पता चलेगा कि कौन अव्वल है और कौन अनुत्तीर्ण । क्योंकि इसमें सिर्फ ग्रेडिंग सिस्टम ही लागू है। खास बात यह है कि परीक्षा में बैठने वाले सभी पास होंगे। इधर, पेपर की सुरक्षा देखी जाए तो दसवीं व बारहवीं के पेपर से कम नहीं है, पुलिस की सुरक्षा में पेपर रखे हुए हैं और लीक न हो इसका भी पूरा बंदोस्त है।
प्राथमिक शिक्षा अ धिगम स्तर मूल्यांकन पांचवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न -पत्र आए तो उन्हें पुलिस थाने में रखी अलमारी में सुरक्षित रखने के लिए स्कूलों से तीन-चार का स्टाफ पहुंचा। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के घेरे में पेपर अलमारी में सील किए गए। अब परीक्षा के दिन समय से ठीक एक घंटा पहले तीन-चार लोग पेपर्स को लेकर परीक्षा केंद्र तक आते हैं। इतने कड़े इंतजाम देखकर लगता है कि वाकई बोर्ड परीक्षा है लेकिन जब यह पता चलता है कि इसमें कोई विद्यार्थी फेल नहीं होगा और ना ही अव्वल रहने वाले का पता चलेगा तो फिर अनासय ही मुंह से निकल जाता है कि फिर इतने इंतजाम की क्या जरूरत।गौरतलब है कि प्रार िम्भक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र आठवीं परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी न तो उत्तीर्ण- अनुत्तीर्ण का चक्कर है और न ही प्राप्तांको के प्रतिशत की होड़, फिर भी है तो बोर्ड परीक्षा ही न कि कोई स्थानीय परीक्षा इसलिए पेपर लीक होने के खतरे को देखते हुए सुरक्षा की जा रही है।
71112 विद्यार्थी पांचवीं की दे रहे परीक्षा- जिले में 71112 विद्यार्थी पांचवीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रर्ड है।ये वर्तमान में मुख्य परीक्षा दे रहे हैं। ग्रेड के अनुसार इनको अनुत्तीर्ण नहीं मान फॉलोअप परीक्षा में शामिल किया जाएगा। हालांकि अनुत्तीर्ण कोई नहीं होगा। वहीं, आठवीं में फॉलोअप परीक्षा के बाद कम अंक आने अनुत्तीर्ण मान आठवीं में ही विद्यार्थी को रखा जाएगा।
फॉलोअप परीक्षा का विकल्प मिलेगा- पांचवीं की परीक्षा अभी चल रही है। परिणाम आने के बाद कम ग्रेडिंग आने पर फॉलोअप परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा। इसके बाद विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं माना जाएगा उसको अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।- राकेश बोहरा, सह प्रभारी पांचवीं परीक्षा डाइट बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग